हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया का बैटिंग में फ्लॉप शो जारी है. जिससे भारतीय महिला टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश महिला टीम का सूपड़ा साफ़ नहीं कर सकी. पहले दो टी20 मैच में जीत से सीरीज पर कब्ज़ा जमाने वाली महिला टीम इंडिया को बांग्लादेश ने अंतिम मैच में चार विकेट से हराया. महिला टीम इंडिया की बैटिंग दूसरे मैच में 95 पर सिमटने के बाद तीसरे मैच में भी पूरी तरह से धड़ाम हो गई और 11 रन के भीतर उनके अंतिम 6 विकेट गिरे. जिससे महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 102 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रबिया खान ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवरों में 103 रन बनाकर चार विकेट से आखिरी मैच को अपने नाम कर डाला. हालांकि टी20 सीरीज को महिला टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
हरमनप्रीत कौर ही टिक सकी
शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेल जाने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महिला टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी टीम इस फैसले पर खरी उतर नहीं सकी और एक समय तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे. मगर इसी समय महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसे ही 41 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर आउट हुई. उसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. देखते ही देखते महिला टीम इंडिया के 6 विकेट सिर्फ 11 रन के भीतर गिर गए. जिससे उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 102 रन ही बना सकी. जबकि बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट रबिया खान ने लिए. महिला टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक 40 रन हरमनप्रीत बना सकी. जबकि बाकी सभी महिला बैटर फ्लॉप रहीं. जिसमें स्मृति मांधना (1), शेफाली वर्मा (11) जेमिमा (28), यास्तिका भाटिया (12) भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी.
बांग्लादेश ने आसानी से जीता मैच
वहीं बांग्लादेश की महिला टीम ने 103 रनों के आसान लक्ष्य का बड़ी आसानी से पीछा किया. बांग्लादेश की सलामी बैटर शमीमा सुल्ताना ने 46 गेंदों में तीन चौके से 42 रन बनाकर मैच हल्का कर दिया. जबकि कप्तान निगार सुल्ताना (14 रन) और सुल्ताना खातून (12 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. बांग्लादेश की टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-