'मांकडिंग' पर दीप्ति शर्मा के समर्थन में उतरी कप्तान हरमनप्रीत, कहा - कोई अपराध तो नहीं...

'मांकडिंग' पर दीप्ति शर्मा के समर्थन में उतरी कप्तान हरमनप्रीत, कहा - कोई अपराध तो नहीं...

इंग्लैंड दौरे पर महिला टीम इंडिया (England Women vs Indian Women) की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अपनी चालाकी से जैसे ही क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर मांकडिंग (Mankading) किया. उसी समय से अंग्रेज खिलाड़ियों को 16 रन की ये हार बर्दाश्त नहीं हुई और सभी ने सोशल मीडिया पर इसे खेल भावना के विपरीत बताया. हालांकि महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद दीप्ति का समर्थन किया और कहा कि उसने किसी तरह का अपराध नहीं किया है.

कैसे घटी घटना 
दरअसल, दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे.

ये कोई अपराध नहीं था
इस तरह दीप्ति के रन आउट करने के बारे में मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "हमने आज जो कुछ किया मुझे नहीं लगता कि वह किसी तरह का अपराध था. यह खेल का हिस्सा है और यह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के नियमों के अंतर्गत है. मुझे लगता है कि हमें अपनी खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए. मुझे वास्तव में खुशी है कि वह इसको लेकर सजग थी और बल्लेबाज काफी आगे निकल गई थी. मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ भी गलत किया और हमें केवल उसका समर्थन करने की जरूरत है.’’

 

मैं दीप्ति का समर्थन करूंगी 
हरमनप्रीत ने अंत में कहा, "मैं अपनी खिलाड़ी का समर्थन करती हूं. उसने ऐसा कुछ नहीं किया जो कि नियमों के विरुद्ध हो. पहले मैच के बाद हमने चर्चा की थी और हम वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे. हम इस तरह की क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं.’’

 

निराश इंग्लिश खिलाड़ी 
वहीं  इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने कहा कि इस तरह के रन आउट पर अलग-अलग राय रखना लाजमी है. उन्होंने कहा,‘‘ इस तरह के आउट होने पर हमेशा लोगों की राय भिन्न होगी. कुछ लोग इसे पसंद करेंगे तो कुछ नापसंद. दीप्ति ने चार्ली डीन को इस तरह से आउट करना सही माना. मुझे इस बात की अधिक निराशा है कि चार्ली डीन लॉर्ड्स में अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई.’’