दीप्ति के 'रन आउट' विवाद पर हर्षा व बेन स्टोक्स के बीच छिड़ी 'जुबानी जंग', जानिए किसने क्या कहा ?

दीप्ति के 'रन आउट' विवाद पर हर्षा व बेन स्टोक्स के बीच छिड़ी 'जुबानी जंग', जानिए किसने क्या कहा ?

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया (Women Team India) एशिया कप में जहां श्रीलंका को हराकर पहले मैच में जीत दर्ज करके आगे बढ़ चुकी है. वहीं हाल ही में इंग्लैंड दौरे तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 'मांकडिंग' को लेकर बहस का दौर जारी है. इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को क्रीज से बाहर निकलने के कारण मांकडिंग के जरिए नियम के तहत रन आउट किया और महिला टीम इंडिया ने अंतिम मैच जीतकर सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया था. इसके बाद से ही मांकडिंग यानि रन आउट को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी और भारतीय फैंस के बीच जुबानी जंग जारी है. जो अब क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले और बेन स्टोक्स के बीच आ गई है.

हर्षा ने ऐसा क्या कहा? 
दरअसल, बीते दिन हर्षा भोगले ने एक दो नहीं बल्कि लगातार 8 ट्वीट करके दीप्ति शर्मा का समर्थन किया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों और उनकी संस्कृति दोनों पर सवाल उठा डाले थे. जिस पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हर्षा को जवाब दिया है. हर्षा ने कहा था कि दुनिया के बड़े हिस्से पर ब्रिटेन ने काफी वक्त तक राज किया है. उस वक्त बहुत ही कम सवाल उठे. नतीजा यह हुआ कि उसी संस्कृति के हिसाब से आज ही यही मानसिकता है कि इंग्लैंड जिसे गलत माने बाकी टीमें भी ठीक वैसा ही उसे माने और समझें. जैसा इंग्लैंड सोच रहा है, पूरी दुनिया उसके मुताबिक नहीं चल सकती. समाज में कानून का राज है, तो यह क्रिकेट में भी लागू होता है. लेकिन, मैं इस बात से परेशान हूं कि लोग दीप्ति की बेवजह आलोचना कर रहे हैं. ये बंद होनी चाहिए.

स्टोक्स का जवाब 
हर्षा की इन्हीं बातों का अब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया कि हर्षा..मैं आपको बता दूं, 2019 के विश्व कप को खत्म हुए 2 साल से अधिक का समय हो चुका है. लेकिन, आज भी भारतीय फैंस मुझे अलग-अलग तरह के मैसेज करते हैं. तो क्या यह बात आपको परेशान करती है? क्या आपको लगता है कि यह संस्कृति से जुड़ा मामला है? बिल्कुल नहीं, मुझे दुनिया भर के लोगों से 2019 के विश्व कप में ओवर थ्रो को लेकर अलग-अलग तरह के मैसेज मिलते रहते हैं. ठीक, इसी तरह लोग दीप्ति शर्मा के मांकड़ के खिलाफ भी ट्वीट कर रहे हैं. इसमें इंग्लैंड ही इकलौता क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं है. बाकी देश भी इस नियम को लेकर अपनी बात कह रहे हैं."

 

 

 

 

 

 

 

क्या थी घटना ?
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया सीरीज ही नहीं बल्कि झूलन गोस्वामी के करियर का आखिरी मैच भी खेल रही थी. लेकिन झूलन तो शांति से अलविदा कहकर क्रिकेट के मैदान से दूर चली गई. लेकिन दीप्ति ने इसी मैच के दौरान जब इंग्लिश टीम को 40 गेंद में 17 रन की जरूरत थी और उसके 9 विकेट गिर चुके थे. उस समय चार्ली को मांकडिंग के चलते आउट किया और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. यही घटना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसी पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.