भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने चार्ली डीन (Charlie Dean) के विवादित रन आउट पर अब अपना बयान दिया है. दीप्ति लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. क्रिकेट जगत फिलहाल दीप्ति का ही समर्थन कर रहा है. ऐसे में दीप्ति ने रनआउट मामले पर अपनी बात रखी है. दीप्ति ने कहा है कि, उन्होंने पहले ही ये प्लान कर लिया था कि उन्हें चार्ली को आउट करना है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वो बार बार अपना क्रीज छोड़ रहीं थीं.
ये हमारा प्लान था
बता दें कि दीप्ति ने जो रनआउट किया वो नियम के भीतर था. लेकिन कई लोगों का अभी भी यही कहना है कि, ये स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के खिलाफ है. दीप्ति ने जब चार्ली को बाहर जाते देखा तब उन्होंने आउट कर दिया. इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ झूलन को शानदार विदाई दी है.
क्रीज छोड़ा तो आउट माना जाएगा
इस मामले के बाद अब एमसीसी जो क्रिकेट के नियम बनाती है उसने भी साफ कर दिया है कि, नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े क्रिकेटर को तब तक क्रीज में रहना होगा जब तक गेंदबाज के हाथों गेंद नहीं छूट जाती है. एमसीसी ने इसके बाद कहा कि, तीसरा वनडे मुकाबला काफी शानदार था. लेकिन इसका अंत अलग तरह से हुआ.
एमसीसी ने चार्ली डीन को आउट किए जाने की घटना को एक मजेदार मैच का असाधारण अंत बताया. उसने कहा, 'कल की घटना वास्तव में एक मजेदार मैच का असाधारण अंत रही. इसमें अंपायर्स ने अच्छे से काम किया और इससे ज्यादा कुछ नहीं सोचा जाना चाहिए.'