झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर हुईं भावुक, गले लगकर सुबक-सुबककर रोईं, देखिए वीडियो

झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर हुईं भावुक, गले लगकर सुबक-सुबककर रोईं, देखिए वीडियो

भारत की दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने उतरीं. ऐसे में माहौल काफी भावुक हो गया. टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस के लिए झूलन गोस्वामी को साथ लेकर मैदान में पहुंची. यह कदम दिल छूने वाला था. हरमनप्रीत और झूलन दोनों टॉस के दौरान इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस के साथ खड़ी थीं.

भारतीय कप्तान की आंखों में मैच से पहले भी आंसू आ गए थे. उन्होंने टीम हडल में झूलन को स्पेशल जर्सी दी. इसके बाद वह उनके गले लग गईं. काफी देर तक भारत की दोनों खिलाड़ी गले लगी रहीं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर की आंखों से आंसू आ गए. वहीं झूलन की आंखें भी नम थीं.

 

 

भारतीय टीम पहले ही वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसका लक्ष्य इसे 3-0 से जीतने का है ताकि वे दो शतक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली झूलन गोस्वामी को शानदार तरीके से विदाई दे सकें.