महिला टीम इंडिया (Women Team India) इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और चारो तरफ ये चर्चा चल रही है कि क्या झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) अपने करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही हैं. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोलकाता में हुए एक इवेंट के दौरान इस बात को सही ठहराया और कहा कि अगर मेरी बेटी क्रिकेट खेलती तो मैं उसे झूलन जैसी बनने की मिसाल देता. जिसके चलते अब मुहर लग चुकी है कि 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर झूलन इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेलेंगी.
गांगुली ने इवेंट के दौरान कहा, "मैं झूलन गोस्वामी के लिए बहुत खुश हूं कि उन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम ने अच्छा खेल दिखाया और मैच भी जीत लिया."
झूलन एक महान खिलाड़ी हैं
वहीं गांगुली ने झूलन के रिटायरमेंट और उनके सफर को याद करते हुए आगे कहा, "झूलन गोस्वामी एक लीजेंड महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह बंगाल के चकदा की रहने वाली हैं. महिला क्रिकेट के विकास को लेकर उनसे मेरी काफी बातचीत होती है. स्मृति मांधना और हरमनप्रीत सिंह से भी मेरी बातचीत हुई. मैं झूलन के लिए बहुत खुश हूं. वह लगभग 40 वर्ष की है. उसका एक उल्लेखनीय करियर है. हर खिलाड़ी का करियर समाप्त होता है और यही खेल है. लेकिन झूलन ने जो किया है. वह सबके लिए एक मिसाल है और लॉर्ड्स के मैदान में क्रिकेट के सफर को विराम देना एक अद्भुत चीज है."
इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टीम इंडिया के सिल्वर मेडल जीतने के बारे में भी गांगुली ने अंत में कहा, "महिला क्रिकेट के लिए बीसीसीआई काफी प्रयास करता है. हम चाहते हैं कि दिन प्रति दिन इसकी तरक्की होती रहे. पूरे साल भारतीय महिला टीम बहुत अच्छा खेलती है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने बहुत अच्छा खेला. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे फाइनल में हार गए. इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना बहुत मुश्किल है और उन्होंने ऐसा किया है. मैं इस प्रगति के लिए खुश हूं."
1999 के बाद जीती सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है. भारत ने आखिरी बार 1999 में इंग्लैंड में महिला वनडे सीरीज जीती थी. अब इसी सीरीज का अंतिम मैच लॉर्ड्स के मैदान में 23 सितंबर को खेला जाएगा जो झूलन के करियर का आखिरी मैच होगा.
सबसे अधिक विकेट चटका चुकी हैं झूलन
झूलन गोस्वामी के करियर की बात करें तो साल 2002 में उन्होंने अपने करियर का पहला मैच खेला था. जिस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. तबसे लेकर अभी तक झूलन गोस्वामी ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे मैच खेले. जिसमें उनके नाम 44 टेस्ट, 56 टी20 और 253 वनडे विकेट हैं. इस तरह वनडे क्रिकेट में वह सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली महिला गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया.