बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेटर के होटल रूम में चोरी, कैश-ज्‍वेलरी गायब, बोर्ड पर सुनाई खरी-खरी

बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेटर के होटल रूम में चोरी, कैश-ज्‍वेलरी गायब, बोर्ड पर सुनाई खरी-खरी

भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket Team) टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है. टीम ने अंग्रेजों पर 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया है. ये दौरा भारतीय टीम के लिए काफी खास रहा क्योंकि दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए सीरीज का आखिरी मैच फेयरवेल मैच था. 20 साल के इंटरनेशनल करियर के बाद झूलन ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि इस दौरान पर दीप्ति शर्मा का रनआउट विवाद भी हुआ है. लेकिन इन सबके बीच अब एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) की होटल के कमरे में चोरी हो गई है.

ज्वेलरी- कैश गायब
तानिया ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि, किसी ने उनके कमरे में घुसकर चोरी कर ली है. इसमें उनके बैग में रखा कैश- कार्ड और दूसरे महंगे सामान गायब हैं. उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी सिक्योरिटी को लेकर खरी- खरी सुनाई है.

 

तानिया ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है. तानिया ने ट्वीट किया, 'मैरियट होटल मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं. मेरे कमरे में चोरी हो गई. कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग चुरा लिया गया है. मैरियट होटल में कोई व्यव्स्था नहीं है. इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल में इस तरह की घटना अचरज से भरी है. आशा है कि वे भी संज्ञान लेंगे.

 

बता दें कि तानिया के ट्वीट के बाद होटल मैनेजमेंट ने इसके लिए उनसे माफी मांगी है. उन्होंने उनसे उनकी जानकारी मांगी है जिससे इस मामले की आगे की जांच की जा सके. 24 साल की इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के भीतर शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट ने टीम ने पहली बार अंग्रेजों की धरती पर 3-0 से वनडे सीरीज व्हाइटवॉश की है.