MS Dhoni: एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और वर्तमान में उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये है. वह अब तक केवल एक ही आईपीएल (IPL) नीलामी का हिस्सा रहे हैं जहां अब वो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपना आखिरी सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2008 मेगा-नीलामी में 6 करोड़ रुपए में सीएसके में शामिल हुए और पहले आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी बने थे.
धोनी के पास इस दौरान एक मार्की खिलाड़ी के रूप में किसी फ्रेंचाइजी में शामिल होने का विकल्प था लेकिन उन्होंने नीलामी में एंट्री करने का फैसला किया. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, धोनी ने एक बड़ा खुलासा किया और कहा कि उन्हें एक आईपीएल टीम का मार्की खिलाड़ी बनने के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान ने इसके लिए हामी नहीं भरी.
मुझे ज्यादा रकम मिल सकती थी
धोनी ने आगे कहा कि "यदि आप एक मार्की खिलाड़ी बन जाते हैं तो फ्रेंचाइजी मालिक सोचता है कि अगर मैं एक निश्चित रकम के लिए एक खिलाड़ी खरीद रहा हूं, तो मुझे मार्की खिलाड़ी को 10 या 15 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा. इसलिए मैंने सोचा कि मेरे लिए नीलामी में एंट्री करना बेहतर है. यदि बिना मार्की खिलाड़ी वाली कोई फ्रेंचाइजी मुझे खरीदती है, तो मुझे अधिक पैसा मिलने की संभावना है. और जब नीलामी हुई तो सीएसके ने मुझे खरीदा उस दौरान मैं 6 करोड़ रुपए में बिका था. धोनी ने अंत में हंसते हुए ये भी कहा कि उस दौरान डॉलर की कीमत कम थी लेकिन अब ये ज्यादा है. ऐसे में इस लिहाज से अगर आज ऐसा होता तो वो खूब पैसे कमाते. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धोनी को 12 करोड़ रुपए की सैलरी देती है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस भी धोनी को साइन करने को उत्सुक थी, लेकिन अंत में ये फ्रेंचाइजी ऐसा नहीं कर पाई. धोनी के नेतृत्व में सीएसके एक पावरहाउस बन गई और खिताब पर कब्जा करने लगी. सीएसके ने 2008 से 2019 तक हर आईपीएल सीजन के दूसरे दौर में जगह बनाई, जिसका वे हिस्सा थे.
धोनी ने येलो आर्मी की कप्तानी करते हुए अब तक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. उनके आईपीएल 2024 में सीएसके का नेतृत्व करने की पुष्टि हो गई है. आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2024 के बाद अपने करियर पर फैसला ले सकते हैं, ऐसे में धोनी का लक्ष्य एक ऐसे कप्तान को ट्रेन करना होगा जो आगे चलकर उनसे कार्यभार ले सके.
ये भी पढ़ें :-