IPL 2024, Most Sixes : इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. इसके बाद से लेकर अभी तक आईपीएल इतिहास में कई बल्लेबाजों ने दमदार छक्कों से सभी का दिल जीता. लेकिन आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में भारतीय नहीं बल्कि विदेशी बल्लेबाज क्रिस गेल का जलवा कायम है. क्रिस गेल ने आईपीएल के 142 मैचों में कुल 357 छक्के बरसाए हैं. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का नाम शामिल है. जबकि चौथे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी और पांचवें स्थान पर विराट कोहली विराजमान है. इस लिहाज से आईपीएल 2024 सीजन में कोहली और धोनी के बीच छक्कों के मामले में आगे निकलने की होड़ देखने को मिल सकती है. चालिए जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
क्रिस गेल
आईपीएल इतिहास में 142 मैच खेलकर सबसे अधिक 357 छक्के वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाफी क्रिस गेल के नाम है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की कप्तानी से अलग होने के बाद रोहित शर्मा अब बेफिक्र होकर आईपीएल 2024 सीजन में छक्के लगाना चाहेंगे. रोहित के नाम 243 मैचों में 257 छक्के दर्ज हैं.
एबी डिविलियर्स
आईपीएल से संन्यास ले चुके आरसीबी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम 184 मैचों में 251 छक्के दर्ज हैं. वह चौथे स्थान पर शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी तक 250 आईपीएल मैचों में 239 छक्के लगा चुके हैं.
विराट कोहली
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम 237 आईपीएल मैचों में 234 छक्के दर्ज हैं और वह धोनी को इस मामले में पछाड़कर आगे निकलना चाहेंगे. जबकि धोनी भी आईपीएल 2024 सीजन में अपने छक्कों की बढ़त को कायम रखना चाहेंगे. कोहली अभी धोनी से सिर्फ 5 छक्के ही पीछे हैं.
ये भी पढ़ें :-