श्रेयस अय्यर को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने से खफा हैं KKR के कोच, कहा- भविष्य में कोई तो होगा जो...

श्रेयस अय्यर को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने से खफा हैं KKR के कोच, कहा- भविष्य में कोई तो होगा जो...
श्रेयस अय्यर

Highlights:

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने से केकेआर के कोच को झटका लगा है

Shreyas Iyer: चंद्रकांत पंडित ने कहा कि श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट न मिलने से वो दुखी हैं

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया है. पीठ की चोट के कारण अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में शामिल नहीं किया गया था. चोट का हवाला देते हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में अय्यर ने हिस्सा नहीं लिया जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया. सिर्फ अय्यर ही नहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जिन्हें ऑल फॉर्मेट का क्रिकेटर माना जाता है, उन्हें भी बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया.

 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है अय्यर का नाम


बीसीसीआई ने कल इसका ऐलान करते हुए कहा कि कृपया ध्यान दें कि सिफारिशों के इस दौर में श्रेयस अय्यर और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं चुना गया है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, बोर्ड ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि" वे अवधि के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें जब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं".

 

चंद्रकांत पंडित को भी नहीं हुआ यकीन


हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स में श्रेयस अय्यर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को लगता है कि अय्यर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का असर नहीं होगा. मिड डे से बात करते हुए पंडित ने कहा कि अय्यर को बीसीसीआई के जरिए आसानी से कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता था.

 

चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, "मैं यह नहीं कहूंगा कि श्रेयस को एक निश्चित ग्रेड में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन वह निश्चित रूप से एक ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी फॉर्मेट में भारत की सेवा कर सकता है. उसके पास चोट की समस्या थी, लेकिन इसे हल कर लिया गया. वह एक अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है और उसने शतक भी बनाया है. पंडित ने आगे कहा कि टीम इंडिया के लिए भविष्य की सीरीज में, कुछ खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो फॉर्म में नहीं होंगे, इस दौरान श्रेयस आएंगे. वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

 

मध्य प्रदेश के कोच ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर का नाम नहीं होने से वह काफी आश्चर्यचकित थे. "यह आश्चर्य की बात है कि श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा गया. वह टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. हमें इसका कारण नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें भारत के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के पूल में आना चाहिए. वह निश्चित रूप से इसमें फिट हो सकते थे. श्रेयस को जानने के बाद मुझे नहीं लगता कि इससे उन पर कोई प्रभाव पड़ेगा. वह निश्चित रूप से लड़ेंगे और प्रदर्शन करेंगे. उनमें लड़ने की भावना है."

 

ये भी पढ़ें:

Michael Levitt: 10 छक्के, 11 चौके...मैदान पर बल्लेबाज का बवंडर, 49 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास

PSL 2024: कराची किंग्‍स के 13 प्‍लेयर्स का मैच से ठीक पहले एक साथ हुआ पेट खराब, प्‍लेइंग XI पूरी करने में छूटे पसीने

AUS vs NZ: स्‍टीव स्मिथ की क्रिकेट के एक नियम ने उड़ा दी नींद, फ्लॉप होने के बाद बोले- इसे बदल दो