IPL 2024 से पहले एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को बड़ा झटका, 4 करोड़ का स्‍टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, आईपीएल खेलना भी मुश्किल!

IPL 2024  से पहले एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को बड़ा झटका,  4  करोड़ का स्‍टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, आईपीएल खेलना भी मुश्किल!
आईपीएल 2023 जीतने के बाद रवींद्र जडेजा (दाएं) और शिवम दुबे (बाएं)

Highlights:

IPL 2024: शिवम दुबे को रणजी ट्रॉफी के दौरान लगी चोट

Shivam dube update: शिवम दुबे को फिट होने में लग सकता है आठ सप्‍ताह का समय

Shivam dube, IPL 2024:  आईपीएल के आगाज में ठीक एक महीने का वक्‍त बचा है. लीग की तैयारी के लिए प्‍लेयर्स ने अपनी कमर कस ली है. इसी बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है. टीम के स्‍टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam dube) चोटिल हो गए हैं. 4 करोड़ के ऑलराउंडर को साइड स्‍ट्रेन इंजरी हुई है, जिस वजह से वो रणजी ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. वो मुंबई के लिए नॉकआउट मैच नहीं खेल पाएंगे. मुंबई बड़ौदा के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. 


इतना ही नहीं, उनका आईपीएल खेलना भी मुश्किल नजर आने लगा है. दुबे इस समय शानदार फॉर्म में हैं. असम के खिलाफ उन्‍होंने नॉटआउट 121 रन ठोके थे. उससे पहले बंगाल के खिलाफ 72 रन ठोक‍ने के साथ दो विकेट भी लिए थे. बंगाल के पहले उन्‍होंने यूपी को भी कूटा था. उन्‍होंने यूपी के खिलाफ 117 रन ठोकने के साथ तीन विकेट भी लिए थे. रणजी ट्रॉफी के पिछले 4 मैचों में शिवम दुबे ने 366  रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए. उससे पहले अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों में सीरीज में उन्‍होंने लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेली और 2 विकेट भी लिए.


आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं दुबे

दुबे को असम के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के वक्‍त चोट लगी थी. उनकी चोट पर मुंबई टीम या फिर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से तो कोई अपडेट नहीं आया है, मगर उनका आईपीएल के शुरुआती राउंड के मुकाबलों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दुबे को ग्रेड वन टीयर है, जिसे पूरी तरह‍ से ठीक होने में करीब 8 सप्‍ताह का समय लगता है. जिस वजह से सीएसके को भी उनकी चोट से झटका लग सकता है. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा. ऐसे में दुबे चोट वजह से शुरुआती मैचों के लिए अनुपलब्‍ध रह सकते हैं.  दुबे ने पिछले सीजन चेन्‍नई को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. उन्‍होंने 418 रन ठोके थे, जिसमें 35 छक्‍के लगाए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 पर बड़ी खबर, टूर्नामेंट के Schedule का 24 घंटे में होगा ऐलान, जानें कब और कहां होगा Live Telecast व Online Streaming?

IND vs ENG, DRS Controversy : राजकोट टेस्ट मैच में जैक क्रॉली के OUT होने पर क्यों मचा था हंगामा? अब सामने आया सच और DRS का पूरा खेल

SIX Sixes in Over : 6,6,6,...छह गेंद में लगातार छह छक्के जड़कर आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने काटा बवाल, विरोधी टीम ने 865 रन बनाकर दिया जवाब, देखें Video