RCB की हार से टूटा एबी डिविलियर्स का दिल, सोशल मीडिया में बयां किया दर्द, कहा - हारना हमेशा...

RCB की हार से टूटा एबी डिविलियर्स का दिल, सोशल मीडिया में बयां किया दर्द, कहा - हारना हमेशा...
आरसीबी की हार के बाद निराश एबी डिविलियर्स और दूसरी तरफ विराट कोहली

Highlights:

RCB vs RR : राजस्थान ने आरसीबी को चार विकेट से दी मात

RCB vs RR : आरसीबी की हार पर एबी डिविलियर्स हुए इमोशनल

RCB vs RR : आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट से विदा कर दिया. इसी के साथ आरसीबी का पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. करिश्माई वापसी से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बेंगलुरु नॉकआउट मैच में राजस्थान के आगे टिक नहीं सकी और चार विकेट से मैच को गंवा बैठी. आरसीबी की हार से सोशल मीडिया पर फैंस निराश हैं. साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी टीम के बाहर होने पर अपना दर्द बयां किया है.

 

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा  ?


आरसीबी की हार के बाद एबी डिविलियर्स ने एक्स (पहले टि्वटर) पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा

 

हारना हमेशा दुखद होता है. लेकिन एक फैन के तौर पर मुझे टीम पर गर्व है. मई की शुरुआत में जब सारी उम्मीदें खत्म हो गई थी, तो टीम ने हमें फिर से विश्वास दिलाया. मुझे पूरा विश्वास है कि आरसीबी अगले साल मजबूत वापसी करेगी और ट्रॉफी को घर लाएगी.

 

 

आरसीबी के लिए संकचमोचक रहे डिविलियर्स


आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलयर्स ने आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली. विराट कोहली के बाद डिविलियर्स ने बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने आरसीबी के लिए खेली 144 पारियों में 158.6 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 4491 रन बनाए. एबी ने आरसीबी के लिए 2 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े.

 

आरसीबी ने की थी शानदार वापसी 


एलिमिनेटर में आरसीबी की हार से फैंस इसलिए भी निराश हैं क्योंकि बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की थी. बेंगलुरु ने अपने पहले आठ मैचों में सिर्फ एक मैच जीता था और सात में हार का सामना किया था. पॉइंट टेबल में 10वें स्थान पर चल रही आरसीबी के टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई थी, लेकिन फिर टीम ने कमाल का पलटवार करते हुए दमदार वापसी की. आरसीबी ने लगातार 6 मैचों को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि, एलिमिनेटर में मिली हार से उनका सफर समाप्त हो गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

Shivam Dube : बेटे के लिए पिता ने बेचा कारोबार, 100 किलो वजन से 4 साल तक नहीं उठाया बल्ला, जानिए कैसे शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह?

RCB vs RR : दो विवाद और दो कैच... एलिमिनेटर की इन इन कड़वी यादों से हुई आरसीबी की टूर्नामेंट से विदाई

RCB Dressing Room Video : टूटे दिल, झुके चेहरे और नाम आखों के साथ आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पसरा सन्नाटा, विराट कोहली ने दर्द भरी स्पीच में कही दिल की बात