आईपीएल में विकेटों की बारिश करने वाला गेंदबाज अगर गलत राह को नहीं चुनता तो इस लीग में आज उसका बहुत बड़ा नाम होता. उसके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होते, मगर उस खिलाड़ी का नाम इस लीग के बैड बॉयज में शुमार हो गया. इस गेंदबाज ने अपने करियर को उस वक्त चौपट कर दिया, जब वो एक ऊंचे मुकाम पर थे. इस गेंदबाज का नाम अजीत चंदीला है.
आईपीएल पर फिक्सिंग का सबसे बड़ा दाग लगाने में अजीत चंदीला का बराबर का हाथ रहा. आईपीएल पर जब स्पॉट फिक्सिंग का दाग लगा तो एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण के साथ तीसरा नाम चंदीला का ही था. चंदीला राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बीसीसीआई ने उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था. जिसके बाद उनका पूरा करियर ही बर्बाद हो गया.
साल 2013 में पुलिस के हत्थे चढ़े
चंदीला ने आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग के लिए मोटी रकम ली थी. जिसके बाद उन्हें 17 मई 2013 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद एयर इंडिया ने भी चंदीला को तुरंत सस्पेंड कर दिया था. साल 2016 में बोर्ड ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लाइफ टाइम के लिए बैन कर दिया था. जिसके बाद बैन को घटाकर सात साल कर दिया था.
2012 में आईपीएल में डेब्यू
अजीत चंदीला ने साल 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में कदम रखा था. साल 2012 में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था. चंदीला आईपीएल के 5वें सीजन में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. उस समय वो आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज थे.
चंदीला का आईपीएल करियर
चंदीला आईपीएल में दो सीजन खेले थे. 2012 में चंदीला ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए थे तो साल 2013 में 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे. अजीत चंदीला के नाम आईपीएल में 12 मैचों में 11 विकेट है. 13 रन पर चार विकेट अजीत का बेस्ट प्रदर्शन रहा.
ये भी पढ़ें