इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रविवार को ईरानी मिसाइलों के कारण उड़ान के रास्ते में बदलाव के अपने दुखद अनुभव को ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. पीटरसन वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंटरी कर रहे हैं. ऐसे में वो मुंबई में एक आईपीएल मैच के लिए आ रहे थे जब उनके साथ ऐसी घटना घटी. पीटरसन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी के बारे में जानकारी दी. पीटरसन ने बताया कि कैसे मिसाइल के चलते उन्हें उनकी फ्लाइट ने अपना रास्ता बदला और वो एरिया हवाई यात्रियों के लिए कितना खतरनाक साबित हो रहा है.
पीटरसन ने सुनाई आपबीती
42 साल के पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि कैसे ईरान के जरिए इजराइल पर मिसाइलें दागने के कारण उनकी उड़ान को रास्ता बदलना पड़ा और ईंधन भरने की भी जरूरत पड़ी. पीटरसन ने कहा कि "ठीक है, यह पहली बार है. कल रात हमारे विमान को वापस जाना पड़ा और ईंधन का एक और बड़ा भार जोड़ना पड़ा क्योंकि हमें ईरान की मिसाइलों से बचने के लिए फिर से रास्ता बदलना पड़ा. पागलपन!!!! वैसे अब मैं मुंबई के वानखेड़े में पहुंच चुका हूं. मेरा एक पसंदीदा क्रिकेट मैदान!'' बता दें कि केविन पीटरसन लगातार कमेंट्री कर रहे हैं और फिर कुछ दिनों के ब्रेक या फिर जरूरी काम से वापस अपने देश लौट जाते हैं. इसके अलावा उन्हें और भी कई जगहों पर देखा गया है. ऐसे में पीटरसन अब शायद ही कुछ दिन तक ट्रेवल करें. आईपीएल काफी लंबा चलना है और इसको देखते हुए पीटरसन भारत में ही रहना पसंद करेंगे.
भारतीय अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर कई जरूरी आदेश पोस्ट किए हैं. इसमें कहा गया है, "दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और यह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है."
ये भी पढ़ें: