RR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने गुवाहाटी के मैदान में दमदार पांच विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद पंजाब जीत की ख़ुशी ज्यादा देर नहीं मना सकी और उसके कप्तान सैम करन सहित दो धुरंधर खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 सीजन को छोड़कर घर लौटने को तैयार है. इसकी जानकारी जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने खुद दी है.
सैम करन वापस जाने को तैयार
राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराने के बाद जीत से खुश पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा,
मुझे लगता है कि हमने मैच में बढ़िया गेंदबाजी की और सम्मान की लड़ाई में सभी खिलाड़ी एकजुट होकर खेले. लेकिन थोड़ा निराश हूं कि हम पंजाब के लिए आखिरी मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि हमें घर लौटना है. मै और जॉनी बेयरस्टो घर जा रहे हैं.
हैदराबाद से होगा आखिरी मुकाबला
सैम करन के इसी बयान से साफ़ है कि पंजाब किंग्स को लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खेलना है. लेकिन उनकी टीम को हैदराबाद जैसी धाकड़ टीम के सामने सैम करन और जॉनी बेयरस्टो की भारी कमी खलने वाली है. हालांकि 13 मैचों में पांच जीत से पंजाब की टीम 10 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन राजस्थान पर जीत से अब उनकी टीम दसवें नहीं बल्कि नौवें स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है.
इस वजह से घर लौटे सैम करन
वहीं सैम करन की बात करें तो इस सीजन उन्होंने पंजाब के लिए 13 मैच खेले. जिसमें करन ने बल्ले से 270 रन बनाए और गेंदबाजी में 16 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब के लिए 11 मैचों में एक शतकीय पारी (108 रन) सहित कुल 298 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से इंग्लैंड में खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2024 सीजन छोड़कर घर वापस जाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें :-