चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच ने धोनी के टीवी तोड़ने वाली खबर को बताया गलत, कहा- मैंने मैच के बाद...

चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच ने धोनी के टीवी तोड़ने वाली खबर को बताया गलत, कहा- मैंने मैच के बाद...

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है

टॉमी सिमसेक ने कहा कि धोनी ने मैच के बाद कोई टीवी नहीं तोड़ा था

चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डिंग कोच टॉमी सिमसेक ने उन रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत बताया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि धोनी ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मैच गंवाने के बाद टीवी तोड़ दी थी.  आईपीएल 2024 का ये ऐसा अहम मैच था जिसमें हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. सिमसेक ने कहा कि उन्हें कभी भी आईपीएल में किसी भी मैच के दौरान धोनी को ऐसा करते नहीं देखा है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये चलाया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. और ये हार आरसीबी के खिलाफ मिली थी. ऐसे में चेन्नई की टीम ने जैसे ही मैच गंवाया धोनी ने गुस्सें में ड्रेसिंग रूम में रखे टीवी को हाथ मारकर तोड़ दिया. इंस्टाग्राम पोस्ट में जब ये सवाल उठा तो सिमसेक ने इसका जवाब दिया और इसे फेक न्यूज बताया.

धोनी ने नहीं मिलाया था RCB के खिलाड़ियों से हाथ

18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की टीम को 27 रन से जीत मिली थी और टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंची थी. एमएस धोनी मैच को सही ढंग से खत्म नहीं कर पाए थे. धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रन ठोके थे. उन्होंने यश दयाल के फाइनल ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया था. चेन्नई के आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी.  धोनी क्रीज पर थे. सभी चमत्कार का इंतजार कर रहे थे. लेकिन तभी दूसरी गेंद दयाल ने धीमी डाली और धोनी आउट हो गए. 

पोस्ट मैच के बाद धोनी को देखा गया था कि वो मैदान पर नहीं आए और न ही आरसीबी के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाया. इसके बाद काफी सवाल भी उठे थे कि आखिर धोनी ने ऐसा क्यों किया और मैच के बाद वो ड्रेसिंग रूम से बाहर क्यों नहीं आए. दूसरी तरफ कई ने यहां तक कहा कि आरसीबी की टीम को इतना ज्यादा जश्न नहीं मनाना चाहिए था और पहले धोनी से हाथ मिलाना चाहिए था.  वहीं हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि धोनी जब मैदान से बाहर गए तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम के टीवी को तोड़ दिया था.

आईपीएल 2024 सीजन खत्म होने के बाद हर कोई यही कह रहा था कि ये धोनी का आखिरी सीजन था. लेकिन पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने अब तक अपने भविष्य को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. आईपीएल रिटेंशन नियमों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अनकैप्ड नियम भी आ चुका है जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल सकते हैं.