CSK vs LSG: चेन्नई के घर पर लखनऊ के खिलाड़ी बने चीते, राहुल ने हवा में लपका कैच तो हुड्डा का जवाब नहीं, VIDEO

CSK vs LSG: चेन्नई के घर पर लखनऊ के खिलाड़ी बने चीते, राहुल ने हवा में लपका कैच तो हुड्डा का जवाब नहीं, VIDEO
डेरिल मिचेल का कैच लेते हुए दीपक हुड्डा, रहाणे का कैच लपकते केएल राहुल

Highlights:

CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कमाल की फील्डिंग की

CSK vs LSG: केएल राहुल ने रहाणे का कैच पकड़ा. वहीं हुड्डा ने डेरिल मिचेल का

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार और ओपनिंग बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. दोनों टीमों के बीच चेन्नई में ये मुकाबला खेला जा रहा है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अजिंक्य रहाणे ओपनिंग के लिए आए लेकिन मैट हेनरी की गेंद पर रहाणे ने कैच दिया. ये कैच इतना शानदार कैच था कि पूरा चेपॉक शांत हो गया. रहाणे को आउट करने के लिए केएल राहुल ने विकेट के पीछे बेहतरीन कैच लिया.

 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और तभी पहले ओवर में रहाणे मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गए.  पेसर ने अच्छी लाइन से गेंद फेंकी जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे राहुल के दस्ताने में जा फंसी. राहुल ने इस कैच को लेने के लिए दाहिने तरफ चीते की तरह छलांग लगाई और कैच लपक लिया.

 

 

 

हुड्डा ने पकड़ा डेरिल मिचेल का कैच

 

इसके बाद क्रीज पर डेरिल मिचेल आए. मिचेल का पहले ही कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर यश ठाकुर छोड़ चुके थे. लेकिन जीवनदान मिलने के बावजूद भी वो ज्यादा समय तक क्रीज पर जम नहीं पाए. लेकिन यश ठाकुर ने गेंदबाजी में मिचेल से बदला ले लिया.

 

 

 

ठाकुर ने मिचेल को शॉर्ट लेंथ गेंद डाली जो सीधे स्टम्प्स में गई. मिचेल ने क्रीज के अंदर रहते हुए ये शॉट खेला. मिचेल ने मिड विकेट के ऊपर से पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन ये सीधे दीपक हुड्डा के हाथों में जा फंसी. हुड्डा ने बेहतरीन कैच लिया. गेंद काफी तेज थी लेकिन हुड्डा ने गिरते हुए इस कैच को पकड़ लिया. केएल राहुल भी कैच को देखकर दंग रह गए. चेन्नई ने 49 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया.

 

हालांकि दो विकेट लेने के बाद टीम को तीसरी सफलता 12वें ओवर में मिली जब 101 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि चेन्नई के कप्तान ने कमाल कर दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57गेंद पर शतक ठोक दिया. वहीं दुबे भी पीछे नहीं हटे और 22 गेंद पर उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया. इस तरह चेन्नई की टीम ने आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 

 

ये भी पढ़ें:

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...