दिल्ली कैपिटल्स ने हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 43वें मुकाबले में हरा दिया है. दिल्ली ने 10 रन से जीत हासिल की. दिल्ली की ये इस सीजन की 5वीं जीत है, जबकि मुंबई की छठी हार है. जैक फ्रेजर मैक्गर्क, शाई होप की तूफानी बल्लेबाजी के अलावा इंपेक्ट प्लेयर रसिख सलाम ने दिल्ली की जीत की कहानी लिखी. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 258 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया, जिसके जवाब में पांच बार की चैंपियन मुंबई 9 विकेट पर 247 रन ही बना पाई. मुंबई के लिए तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने संघर्ष किया, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.
258 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद इशान किशन भी आउट हो गए. मुंबई इंडियंस ने 4.1 ओवर में 45 रन के भीतर अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए थे. खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर सूर्या 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तिलक को कप्तान पंड्या का साथ मिला. पंड्या 24 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटते ही नेहल वढ़ेरा भी चार रन पर आउट हो गए. 140 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद तिलक ने टिम डेविड के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, मगर डेविड के 37 रन पर आउट होने के बाद उस उम्मीद को झटका लगा, जबकि तिलक ने 63 रन पर आउट होने के बाद मुंबई की जीत की उम्मीद पूरी तरह से ही टूट गई.
फ्रेजर और होप का तूफान
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऋषभ पंत की टीम ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पीटा. सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने तबाही मचाई. फ्रेजर ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर 114 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने 7.3 ओवर में ही दिल्ली का स्कोर 114 रन तक पहुंचा दिया था. फ्रेजर ने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाकर 84 रन ठोके. उन्होंने अपनी फिफ्टी तो महज 15 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. फ्रेजर के अलावा पोरेल ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शे होप ने 17 गेंदों में 41 रन ठोके. जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए.
DC vs MI मैच का स्कोरबोर्ड यहां पर देखें
पंड्या को मुंबई के पूर्व खिलाड़ी ने हराया
हार्दिक पंड्या की टीम ने दिल्ली के उस खिलाड़ी के सामने घुटने टेक दिए, जिसे मुंबई ने एक मैच खिलाकर बाहर कर दिया था. 2019 में रसिख ने मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था, मगर उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. इसके बाद एज फ्रॉड के कारण बीसीसीआई ने उन पर दो साल का बैन लगा दिया था, जिसके बाद 2022 आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वापसी की और उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला था, मगर इस सीजन वो दिल्ली का अहम हिस्सा बन है और मुंबई को उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से हरा दिया. रसिख ने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए. रसिख ने कप्तान पंड्या, नेहल और मोहम्मद नबी का शिकार किया.
ये भी पढ़ें