IPL 2024, GT vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ को उसके घर में ढेर करने के बाद गुजरात को भी उसके घर में आसानी से हार का स्वाद चखाया. मुकेश कुमार (तीन विकेट), इशांत शर्मा (2 विकेट) और ट्रिस्टन स्टब्स (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने गुजरात को उसके घरेलू मैदान में आईपीएल इतिहास के सबसे कम 89 रन के स्कोर पर ढेर कर डाला. इसके बाद दिल्ली ने आसानी से 90 रनों के चेज को 53 गेंद में हासिल करते हुए आईपीएल 2024 सीजन के सातवें मैच में 6 विकेट से तीसरी जीत हासिल की. जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को सातवें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा.
47 पर गुजरात के गिरे 5 विकेट
अहमदाबाद के अपने घरेलू मैदान में दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे गुजरात का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा सका. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (8) को जब दूसरे ओवर में इशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद गुजरात के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. गिल के बाद ऋद्धिमान साहा (2), साई सुदर्शन (12), डेविड मिलर (2) और अभिनव मनोहर (8) कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनके 47 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर गए थे.
ये भी पढ़ें :-