Nitish Reddy- Dhoni: सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर नीतीश रेड्डी ने एमएस धोनी पर दिए गए विवादित बयान पर अपनी सफाई दी है. रेड्डी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एमएस धोनी के टैलेंट पर बात की थी और कहा था कि धोनी के पास बैटिंग तकनीक है. विराट कोहली की तुलना में धोनी कमजोर नजर आते हैं. विराट कोहली एक पूर्ण बल्लेबाज हैं. ऐसे में जैसे ही नीतीश रेड्डी के इंटरव्यू की ये क्लिप वायरल हुई धोनी के फैंस ने इस क्रिकेटर पर हमला बोलना शुरू कर दिया.
रेड्डी ने मांगी माफी
रेड्डी ने एक वीडियो में कहा कि धोनी के पास टैलेंट है. लेकिन तकनीक नहीं है. धोनी के पास विराट कोहली जितनी तकनीक नहीं है. लेकिन अब इस मामले पर नीतीश रेड्डी ने सफाई दी है. नीतीश रेड्डी ने साफ किया है कि वो धोनी की इज्जत करते हैं. और उन्होंने जानबूझकर या किसी को दुख पहुंचाने के लिए इस तरह का बयान नहीं दिया है. नीतीश ने फैंस से गुजारिश की और कहा कि कोई भी उनके बयान को नेगेटिव तरीके से न ले.
बता दें कि नीतीश ने अपने इंटरव्यू का लिंक भी शेयर किया. बता दें कि नीतीश के लिए आईपीएल 2024 बेहद शानदार सीजन साबित हुआ. उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 303 रन ठोके. हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अर्धशतक भी ठोका और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. आंध्र के इस बैटर को आंध्र प्रीमियर लीग नीलामी में 15.6 लाख रुपए में खरीदा गया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई. आरसीबी ने टीम को प्लेऑफ्स की रेस से बाहर कर दिया था. ऐसे में अब फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि धोनी चेन्नई के लिए अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय ऑलराउंडर ने रचाई शादी, जानिए क्या करती है दुल्हन?