IPL 2024: हर कोई हमसे डरता है, टीमों को मैदान पर आने से पहले ही...SRH के ड्रेसिंग रूम में पैट कमिंस की हुंकार

IPL 2024: हर कोई हमसे डरता है, टीमों को मैदान पर आने से पहले ही...SRH के ड्रेसिंग रूम में पैट कमिंस की हुंकार
मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते पैट कमिंस

Highlights:

IPL 2024: पैट कमिंस ने आरसीबी पर मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के भीतर स्पीच दी

IPL 2024: इस स्पीच में कमिंस ने कहा कि बाकी की टीमों को हमसे डर लगना चाहिए

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वी स्टेडियम में हरा दिया. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 25 रन से जीत हासिल कर ली. आरसीबी के बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखे. हैदराबाद ने 287 रन ठोके. वहीं टूर्नामेंट में टीम ने दूसरी बार 270 रन का आंकड़ा पार किया. ऐसे में 18 दिन के भीतर ही हैदराबाद की टीम ने ये दिखा दिया है कि आने वाले समय में टीम और बड़े स्कोर बना सकती है. इस बीच टीम के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी टीमों को चेतावनी दे दी है.

 

पिछले मैच में टीम ने रचा था इतिहास


पैट कमिंस की स्पीच अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है. ड्रेसिंग रूम के भीतर कमिंस ने ये स्पीच दी थी. कमिंस ने इस दौरान ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरी क्लासेन, एडम मार्करम और अब्दुल समद की तारीफ की. हेड ने शतक ठोका जबकि क्लासेन ने 67 रन की पारी खेली. वहीं समद ने 10 गेंद पर 37 रन ठोक डाले.

 

कमिंस की वायरल स्पीच


ड्रेसिंग रूम के भीतर दिए गए स्पीच में कमिंस ने कहा कि, दोस्तों हम हमेशा सभी को निडर और आक्रामक रहने की बात कहते हैं. इसलिए मैच में जाओ और आजादी से खेलो. आप लोग बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. ये शानदार रहा है. कमिंस ने आगे कहा कि हमें हमेशा ऐसा ही खेलना है. हां ये शायद अगले मैच में काम न करे लेकिन मैं ये सभी से कहना चाहता हूं कि हमारी टीम से हर कोई डरा हुआ है. जब वो हमारे सामने आएंगे तो वो डरेंगे. ऐसे में हमें कुछ टीमों को मैदान पर उतरने से पहले ही पानी से बाहर निकालना है.

 

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अलग लेवल पर खेल रही है. टीम ने दो मैचों में 277 और 287 रन ठोके हैं. ऐसे में विरोधी टीमों को डर तो लग रहा है. हैदराबाद का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. हैदराबाद की टीम पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम को 4 में जीत और 2 में हार मिली है. टीम के कुल 8 पाइंट्स हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट 0.502 है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. 

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: BCCI की रडार पर रियान पराग, टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने पर हुई चर्चा, विराट कोहली पर आई अब तक की सबसे बड़ी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका, IPL टीम का स्टार खिलाड़ी है चोटिल, जानें कब होगी टूर्नामेंट में वापसी

IPL 2024: 'मैं दोबारा कभी RCB की जर्सी नहीं पहनूंगा', एबी डिविलियर्स के सामने इस क्रिकेटर ने रख दिया बड़ा चैलेंज, VIDEO