MI के जिस स्‍टार ने मुंबई को पांच बार बनाया चैंपियन, वो अब उसी टीम का बना मेंटॉर

MI के जिस स्‍टार ने मुंबई को पांच बार बनाया चैंपियन,  वो अब उसी टीम का बना मेंटॉर
धवल कुलकर्णी मुंबई इंडियंस के लिए साल 2020 में आईपीएल में खेले थे

Story Highlights:

Ranji Trophy: धवल कुलकर्णी बने मुंबई के मेंटॉरRanji Trophy: मुंबई ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस के पूर्व स्‍टार खिलाड़ी ने अपनी नई पारी का आगाज कर लिया है. मुंबई इंडियंस की तरफ से साल 2020 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले धवल कुलकर्णी अब नई भूमिका में नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में मुंबई में उन्‍हें बड़ी जिम्‍मेदारी दी है. उन्‍हें घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीम 42 बार की रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई का मेंटॉर नियुक्‍त किया गया है. सबसे ज्‍यादा बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम ने धवल कुलकर्णी को 2024-25 के रणजी सत्र के लिए बतौर ‘बॉलिंग मेंटॉर’ अपने साथ जोड़ा है. धवल ने इसी साल 14 मार्च को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हाल में धवल ने अपने कमाल के प्रदर्शन से मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी की ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

फाइनल मैचों में कुलकर्णी का जलवा

कुलकर्णी ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में कमाल कर दिया था. उन्‍होंने खिताबी मुकाबले में चार विकेट लिए थे. कुलकर्णी मुंबई की तरफ से पांच रणजी ट्रॉफी जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2009, 2010, 2013, 2016 और 2024 में मुंबई के लिए खिताब जीता. कुलकर्णी ने फर्स्ट क्लास में खेले 96 मैचों में 27.11 की औसत से 285 विकेट लिए हैं. वहीं 1793 रन भी बनाए . कुलकर्णी के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में भी खेले 130 मैचों में 223 विकेट है.