LSG के मालिक संजीव गोयनका पर गौतम गंभीर का पलटवार, बताया IPL में किस टीम के मालिक हैं सबसे खास

LSG के मालिक संजीव गोयनका पर गौतम गंभीर का पलटवार, बताया IPL में किस टीम के मालिक हैं सबसे खास
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान गौतम गंभीर और दूसरी केएल राहुल को हड़काते लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका

Story Highlights:

LSG Owner Sanjiv Goenka and Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने बताया आईपीएल का बेस्ट मालिकLSG Owner Sanjiv Goenka and Gautam Gambhir : लखनऊ के संजीव गोयनका की चर्चा के बीच दिया बयान

LSG Owner Sanjiv Goenka and Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन में इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका चर्चा का विषय बने हुए हैं. हैदराबाद के सामने जब उनकी टीम लखनऊ को 10 ओवर के भीतर 10 विकेट से बुरी हार मिली तो वह न सिर्फ कप्तान केएल राहुल पर बरसे बल्कि उन्होंने हेड कोच जस्टिन लैंगर से भी काफी तीखी बहस करते देखा गया. इसके बाद से ही संजीव गोयनका से फैंस उनके इस व्यवहार के लिए काफी खफा हैं. जिस कड़ी में लखनऊ के लिए पिछले साल तक मेंटोर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने अब बड़ा बयान दे डाला.

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

 

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन में मेंटोर की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,

 

क्रिकेट के खेल में आजादी सबसे अहम चीज होती है और तभी आप अच्छे फैसले ले सकते हैं. मैं जो भी फैसला लेता हूं, उसमें मुझे सभी सपोर्ट करते हैं और सबसे अहम बात उससे रिजल्ट भी मिलता है. मेरा रिलेशनशिप शाहरुख़ खान के साथ मजेदार है और अभी से नहीं बल्कि जब साल 2011 में मैंने केकेआर ज्वाइन किया था. तबसे हम सभी अच्छे दोस्त हैं.

 

गंभीर ने केकेआर को दो बार जिताई आईपीएल ट्रॉफी 


मालूम हो कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2012 और साल 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद गंभीर की फिर से फ्रेंचाइजी में वापसी हुई और इस बार वह बतौर मेंटोर केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन की ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे.  

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: 'शुभमन किसी और देश की टीम से खेल रहे होते', गिल के टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया से बाहर होने पर रवि शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा?

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़

LSG Owner Controversy : केएल राहुल और जस्टिन लैंगर को सुनाने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने उठाया एक और कदम, इन्स्टाग्राम पर लगाई ये पाबंदी