IPL 2024 CSK vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के विजयी अभियान को महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में रोका. चेन्नई ने तुषार देशपांडे (3 विकेट) और रवींद्र जडेजा (3 विकेट) की कहर गेंदबाजी से केकेआर को 7 विकेट से घर में बुरी तरह धो डाला. चेन्नई की तगड़ी गेंदबाजी के आगे केकेआर की टीम 137 रन ही बना सकी. इसके जवाब में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने (67 रन नाबाद) दमदार पारी से अपनी टीम को सात विकेट की आसान जीत दिला डाली. जबकि केकेआर को चौथे मैच में लगातार तीन जीत के बाद इस सीजन पहली हार का समाना करना पड़ा. वहीं चेन्नई ने पांचवें मैच में तीसरी जीत अपने नाम कर डाली.
85 पर केकेआर के गिरे 5 विकेट
चेन्नई के अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद मैच की पहली गेंद पर ही तुषार देशपांडे ने केकेआर के ओपनर फिल साल्ट को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद भी केकेआर के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. सुनील नरेन 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 24 रन तो अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में तीन चौके और एक चौके से 24 रन बनाए. जिससे एक समय केकेआर के 85 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
137 रन ही बना सकी केकेआर
जडेजा की फिरकी और देशपांडे की तेज गेंदबाजी से केकेआर के बल्लेबाज पार नहीं पा सके और केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर (3), रिंकू सिंह (9), रमनदीप सिंह (13) और आंद्रे रसेल (10) जैसे बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाए. इस तरह बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन से केकेआर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए तीन-तीन विकेट तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने लिए जबकि दो विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिए. चेन्नई की कसी गेंदबाजी के आगे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ही सबसे अधिक 32 गेंदों में तीन चौके से 34 रन बना सके.
ऋतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी से चेन्नई ने दर्ज की आसान जीत
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र 8 गेंदों में तीन चौके से 15 रन बनाकर चलते बने. जिससे चेन्नई का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद डैरिल मिचेल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. यहीं से मैच चेन्नई की झोली में जाता नजर आया लेकिन मिचेल 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के से 25 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जबकि दूसरी तरफ 45 गेंदों में आईपीएल 2024 सीजन की पहली फिफ्टी जड़कर गायकवाड़ ने मोर्चा संभाल रखा था. जबकि इसके बाद शिवम दुबे ने हाथ खोले और 18 गेंदों में एक चौके व तीन छक्के से 28 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर चलते बने. तभी चेन्नई की टीम को जब अंत में 3 रन चाहिए थे धोनी मैदान में आए और तीन गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौके से 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई की टीम को 7 विकेट से मैच जिता डाला. चेन्नई की टीम ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 141 रन बनाने के साथ मैच समाप्त कर दिया. केकेआर के लिए दो विकेट वैभव अरोड़ा ही ले सके.
ये भी पढ़ें :-