आईपीएल 2024 के 17वें मैच में दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर होने जा रही है. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट टीम है. टीम ने अब तक तीन मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है जिसमें उसे दो में जीत और 1 में हार मिली है.
पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. लियाम लिविंगस्टोन बाहर हुए हैं और उनकी जगह टीम में सिकंदर रजा की एंट्री हुई है. वहीं गुजरात टाइटंस ने भी एक बदलाव किया है. डेविड मिलर टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में केन विलियमसन की एंट्री हुई है.
किस टीम का पलड़ा भारी?
गुजरात की टीम ने अब तक घर पर खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का आगाज किया था. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली थी. पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली और फिर लखनऊ ने टीम को 21 रन से हराया. शिखर धवन एंड कंपनी को अब तक तीन मैचों में सिर्फ 2 पाइंट्स ही मिले हैं.
हेड टू हेड
2023- गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच
2022- पंजाब ने 8 विकेट से जीता मैच
2022- गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कावेरप्पा
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर: बेलूर रवि शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार
ये भी पढ़ें :-
Rishabh Pant Fined : ऋषभ पंत पर बैन का बड़ा खतरा! KKR के सामने भारी गलती के चलते BCCI ने दिल्ली की पूरी टीम को दी कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?
DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - ‘क्रिकेट के असली किंग आप हो’