IPL 2024, KKR vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर गया. आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से केकेआर ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से तबाही मचाते हुए आठ छक्के लगाए और मैच को रोमांचक मोड़ पर ले गए. लेकिन आखिरी ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युवा गेंदबाज हर्षित राणा पर भरोसा जताया और उन्हें ऐसी सलाह दी कि केकेआर ने हारे हुए मैच में चार रन से जीत दर्ज कर डाली.
हर्षित ने कैसे पलटी बाजी
दरअसल, मिचेल स्टार्क के 19वें ओवर में 26 रन जाने के बाद हैदराबाद को अंतिम 6 गेंद में 13 रन की दरकार थी. इसके जवाब में हर्षित राणा के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. तभी तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद आउट हो गए. अब हैदराबाद को दो गेंद पर 5 रन चाहिए थे तभी क्लासेन की शॉट पर सूयश शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर बाजी पलट डाली और क्लासेन 29 गेंदों में 8 छक्के से 63 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अंतिम गेंद पर 5 रन बनाने की दरकार में कप्तान कमिंस छक्का नहीं लगा सके. जिससे हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी और उसे 4 रन से हार मिली.
इस तरह हर्षित राणा को आखिरी ओवर देने के फैसले पर श्रेयस अय्यर ने कहा,
सच कहूं तो 17ओवर से मेरे पेट में तितलियां कूद रही थी कि मैच में कुछ भी हो सकता है. आखिरी ओवर करने से पहले हर्षित थोड़ा नर्वस था फिर मैंने उससे कहा कि अगर हम हार भी गए तो कोई बात नहीं. मैं बस उसे शांत रखने की कोशिश कर रहा था. जिससे सफलता मिली. हालांकि हमें फील्डिंग के एरिया में आगे और मेहनत करनी होगी.
आंद्रे रसेल ने दिखा दिया
वहीं केकेआर के लिए मैच में इससे पहले आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाए थे. रसेल की पारी को लेकर अय्यर ने कहा,
आंद्रे रसेल के पास काफी अनुभव है और उन्होंने दिखा दिया कि वह गेंद और बल्ले से किस तरह का धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे खिलाड़ियों का टीम में होना काफी लग्जरी है और जीत से किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत करना काफी शानदार होता है, इससे आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलता है.
ये भी पढ़ें :-