T20 WC 2024: 'मैं तो उसे किसी भी दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लूंगा', सैमसन, कार्तिक, पंत या इशान? दिग्गज ने बता दिया नाम

T20 WC 2024: 'मैं तो उसे किसी भी दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लूंगा', सैमसन, कार्तिक, पंत या इशान? दिग्गज ने बता दिया नाम
मैच के दौरान ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन और दिनेश कार्तिक

Highlights:

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपरों के बीच जंग है

T20 WC 2024: रिकी पोंटिंग ने कहा कि वो इसके लिए ऋषभ पंत का समर्थन करते हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होनी है. ऐसे में बीसीसीआई के सेलेक्टर्स की नजर फिलहाल आईपीएल पर है क्योंकि इसी लीग से उन 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो टूर्नामेंट खेलने के लिए जाएंगे. इस बीच सबसे बड़ी चिंता टीम के विकेटकीपर को लेकर है. ये एक ऐसी जगह है जिसके लिए कई खिलाड़ी लाइन में हैं. लेकिन किसी एक को ही अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेलना का मौका मिलेगा. विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन, केएल राहुल, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है.

भारतीय विकेटकीपरों के बीच जंग


लेकिन इसमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें सबसे आगे देखा जा रहा है. ऋषभ पंत, संजू सैमसन और इशान किशन तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच में कड़ी टक्कर है. इस बीच दिनेश कार्तिक ने भी खुद को साबित कर दिया. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बता दिया है जिसे वो किसी भी दिन टूर्नामेंट के लिए चुन सकते हैं.  दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारत के पास कई सारे ऑप्शन हैं लेकिन इन सबमें सबसे आगे उन्हीं की टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत हैं. पोंटिंग ने कहा कि वो पंत को खिलाना चाहेंगे. दिल्ली के हेड कोच ने पंत को लेकर कहा कि उन्होंने आईपीएल 2024 में धमाकेदार वापसी की है. पंत ने अब तक दो अर्धशतक ठोक दिए हैं.

पंत को खिलाना चाहते हैं पोंटिगं

 

पोंटिंग ने कहा कि इशान किशन अच्छा खेल रहे हैं और संजू सैमसन भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. केएल राहुल भी ठीक हैं. ऐसे में टीम के पास कई सारे ऑप्शन हैं. अगर मैं टीम इंडिया की टीम चुनता तो मैं ऋषभ पंत को सेलेक्ट करता.

 

सबसे आगे सैमसन


बता दें कि विकेटकीपरों के बीच जंग की बात करें तो सैमसन रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं. सैमसन ने कुल 276 रन ठोके हैं. इस बल्लेबाज ने तीन अर्धशतक लगा दिए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने हाल ही में 37 गेंद पर 83 रन की पारी खेल कमाल कर दिया. कार्तिक के नाम अब 6 पारी में कुल 226 रन हो चुके हैं. कार्तिक भी दो अर्धशतक ठोक चुके हैं. पंत इसमें तीसरे नंबर पर हैं. पंत ने 184 रन ठोके हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: इस भारतीय बल्लेबाज के चलते दोबारा ओपनर बने सुनील नरेन, मैच के बाद कहा- मेरा मजाक बन जाता...

KKR vs RR: 55 गेंद पर शतक उड़ाने वाले जॉस बटलर ने विराट कोहली और क्रिस गेल को छोड़ा पीछे, KKR के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

KKR vs RR: विराट कोहली और धोनी की बदौलत आया जॉस बटलर का तूफानी शतक, बल्लेबाज ने खुद बताया पूरा सच