RR vs KKR की मैच बारिश के चलते धुलता है तो RCB की किससे होगी भिड़ंत? जानें पूरा समीकरण

RR vs KKR की मैच बारिश के चलते धुलता है तो RCB की किससे होगी भिड़ंत? जानें पूरा समीकरण
जीत के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करती आरसीबी की टीम

Highlights:

RCB Eliminator: आरसीबी की टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है

RCB Eliminator: राजस्थान- कोलकाता के बीच अगर मुकाबला धुलता है तो आरसीबी की टक्कर राजस्थान से होगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चेन्नई को टीम ने 27 रन से हरा दिया और प्लेऑफ्स में एंट्री करने वाली चौथी टीम बनी. आरसीबी की टीम वही है जिसने शुरुआती 8 मुकाबलों में से 7 मुकाबले गंवाए थे. लेकिन इसके बाद टीम ने वो खेल दिखाया जिसे देख विरोधी टीम भी हैरान रह गई. आरसीबी ने इसके बाद लगातार 6 मैच जीत प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली. आरसीबी को चेन्नई को 18 रन से हराना था और टीम ने ये कमाल कर दिया. चेन्नई की टीम अब प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवा 218 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 7 विकेट गंवा सिर्फ 191 रन ही बना पाई.

 

किससे होगा आरसीबी का मुकाबला?

 

इस बीच केकेआर और राजस्थान के बीच का मुकाबला बारिश के चलते धुलता हुआ दिख रहा है. ऐसे में अगर मुकाबला धुला तो आरसीबी की टक्कर किस टीम से होगी चलिए जानते हैं सबकुछ. आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. ऐसे में 22 मई को टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर में खेलना है. हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है. और अब टीम 17 पाइंट्स पर पहुंच गई है. अगर राजस्थान- कोलकाता का मुकाबला बारिश के चलते धुल जाता है तो राजस्थान की टीम 17 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. हैदराबाद का रन रेट अच्छा है. ऐसे में आरसीबी की टक्कर एलिमिनेटर में राजस्थान से हो सकती है. जबकि हैदराबाद और केकेआर के बीच क्वालीफायर 1 खेला जाएगा.

 

गुवाहाटी में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अगर मैच आगे बढ़ता है तो राजस्थान को क्वालीफायर 1 खेलने के लिए कोलकाता को हराना होगा. एक जीत से राजस्थान की टीम 18 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी जो संजू सैमसन की टीम के लिए टॉप 2 में फिनिश के लिए काफी है.

 

हमारा पूरा फोकस अब अगले मैच पर है: कोहली

 

आरसीबी की बात करें तो टीम के उप कप्तान विराट कोहली ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने के बाद कहा कि हमारी टीम ने अंत तक हार नहीं मानी और सभी मेहनत करते रहे. हमारी टीम ने आईपीएल की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी. कोहली ने अंत में कहा कि हमारा अब पूरा फोकस एलिमिनेटर खेलने पर है.

 

विराट ने आगे बताया कि भगवान ने हमारे लिए प्लान सोचकर रखा है. आप जो कर रहे हो उसको लेकर आपको ईमानदार होना होगा. हमें अपनी मेहनत और ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा कि मैं अब आगे कुछ और नहीं बोलना चाहता. हमें बस अगले मुकाबले पर फोकस करना होगा.

 

ये भी पढ़ें:

'पैसे नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले', यश दयाल को RCB ने 5 करोड़ तो लोगों ने सुनाए ताने, पिता ने जाहिर किया दर्द

SRH vs PBK: पंजाब के खिलाफ अभिषेक शर्मा का बल्ले से बवाल, तोड़ डाला विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड

RCB vs CSK: बेंगलुरु से दिल तोड़ने वाली हार के बाद रांची पहुंचे एमएस धोनी, गाड़ी में दिखे उदास, VIDEO