IPL 2024: 'मुंबई इंडियंस में ज्‍यादा खेलेंगे तो दिमाग फट जाएगा', हार्दिक पंड्या की टीम पर फूटा MI के दिग्‍गज बल्‍लेबाज का गुस्‍सा

IPL 2024:  'मुंबई इंडियंस में ज्‍यादा खेलेंगे तो दिमाग फट जाएगा', हार्दिक पंड्या की टीम पर फूटा MI के दिग्‍गज बल्‍लेबाज का गुस्‍सा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा और मौजूदा कप्‍तान हार्दिक पंड्या (दाएं)

Story Highlights:

IPL 2024: राजस्‍थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया

IPL 2024: अंबाती रायुडू का मुंबई को लेकर बड़ा बयान

राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों करारी शिकस्‍त के बाद मुंबई इंडियंस और उसके कप्तान हार्दिक पंड्या की काफी आलोचना हो रही है. राजस्‍थान ने मुंबई को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस का पूर्व खिलाड़ी पंड्या की टीम पर भड़क गया. मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से खेल चुके पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू ने बताया कि मुंबई और चेन्‍नई दोनों के टीम एनवायरमेंट में क्‍या डिफरेंस है.  

स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर उन्‍होंने कहा- 

सीएसके की टीम प्रोसेज पर ध्‍यान लगाती है. वो परिणाम का ज्‍यादा एनालिसिस नहीं करते. मैच के परिणाम की वजह से उनका मूड स्विंग नहीं होता. मुंबई की टीम थोड़ी अलग है. मुंबई की टीम ज्‍यादातर जीतना चाहती है और उनका क्‍लचर भी ऐसा है कि सब कुछ जीतने पर निर्भर करता है. उनका कल्‍चर है कि जीतना ही है. जीत से कोई समझौता नहीं है. दोनों टीमों का क्‍लचर अलग है, मगर आखिर में दोनों कड़ी मेनहत करती है.


अंबाती रायुडू ने चेन्‍नई के एनवायरमेंट को ज्‍यादा अच्‍छा बताया. उन्‍होंने कहा- 

 

जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था तो मेरा गेम काफी सुधर गया था. यदि आप मैच नहीं जीतते तो उन्‍हें कोई बहाना नहीं दिखता. आपको प्रदर्शन करना ही होता है. मुंबई इंडियंस में ऐसा माहौल है, जहां आप बेहतर होते हैं और सीएसके में आपको बेहतर बना दिया जाता है.

 

मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेले गए मुकाबले क‍ी बात करें तो पंड्या की टीम पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई थी. 180 रन के टारगेट को राजस्‍थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी बात : कप्तान रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आई चार बड़ी मुसीबतें, एक की वजह हार्दिक पंड्या

RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…

RR vs MI : यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक से इतिहास रचने के बाद लिए दो बड़े नाम, कहा - उनकी वजह से मैं…