IPL 2024 Best Pitch Award : अहमदाबाद, वानखेड़े या चेन्नई नहीं बल्कि आईपीएल 2024 सीजन में इस स्टेडियम को मिल बेस्ट पिच अवार्ड

IPL 2024 Best Pitch Award : अहमदाबाद, वानखेड़े या चेन्नई नहीं बल्कि आईपीएल 2024 सीजन में इस स्टेडियम को मिल बेस्ट पिच अवार्ड
हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Story Highlights:

IPL 2024 Best Pitch Award : 13 स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2024 टूर्नामेंट

IPL 2024 Best Pitch Award : इस स्टेडियम को मिला बेस्ट पिच का अवार्ड

IPL 2024 Best Pitch Award : 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कब्जा जमा चुकी है. केकेआर की टीम ने आईपीएल इतिहास में गौतम गंभीर के टीम में रहते हुए तीसरी बार कब्ज़ा जमाया. इसके साथ ही आईपीएल 2024 सीजन की अवार्ड सेरेमनी हुई. जिसमें 13 स्टेडियम में से सबसे बेस्ट पिच का अवार्ड रनरअप रहने वाली टीम हैदराबाद के घरेलू मैदान को मिली. आईपीएल 2024 सीजन के दौरान सबसे बेस्ट पिच राजीव गांधी स्टेडियम की मानी गई और उसे अवॉर्ड के साथ-साथ प्राइजमनी भी मिली.

पहले मैच में ही बने थे 277 रन 


राजीव गांधी स्टेडियम सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है और इस सीजन हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले मैच में ही उनकी टीम ने 277 रनों का आईपीएल का ऐतिहासिक टोटल बना डाला था. हैदराबाद की पिच पर आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में 24 गेंदों में ट्रेविस हेड ने 9 चौके और तीन छक्के से 62 रन जबकि हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 63 रन की पारी खेली थी. इन दोनों को तूफानी बल्लेबाज से मुंबई इंडियंस को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 


 
हैदराबाद के मैदान सनराइजर्स का प्रदर्शन 

 


इस तरह हैदराबाद की पिच पर करीब सात मैच खेले गए और इनकी 14 पारियों में कुल सात बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बना. जबकि 165 रन किसी टीम का इस सीजन सबसे कम स्कोर भी दर्ज हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले कुल सात मैचों में पांच मैचों में जीत दर्ज की और एक में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. यही कारण है कि बीसीसीआई ने इस मैदान को आईपीएल के सभी वेन्यु में से बेस्ट पिच चुनी और 50 लाख रुपये की प्राइजमनी भी दे डाली.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Prize money : केकेआर की टीम बनी IPL चैंपियन तो BCCI ने बरसाए करोड़ों, जानिए गंभीर की टीम को कितनी मिली रकम?

KKR Celebration : IPL चैंपियन बनने के बाद होटल में सुनील नरेन के जन्मदिन का कटा केक और खुली शैंपेन, KKR के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, Video हुआ वायरल

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद सुनील नरेन का बड़ा बयान, कहा- गौतम गंभीर ने एक सलाह दी थी और मैंने बस वैसा ही किया