पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की 8 मैचों में ये छठी हार है. इस हार ने इस लीग में उसके बने रहने की उम्मीदों को करारा झटका दे दिया है. पंजाब पर लीग से बाहर होने की तलवार मंडराने लगी है. गुजरात के हाथों हार के बाद शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सैम करन ने बताया कि अब उनकी टीम क्या धमाका करने की तैयारी कर रही है.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 35 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. वहीं गुजरात के साई किशोर ने 33 रन पर चार विकेट लिए. जबकि नूर अहमद और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट और राशिद खान ने एक विकेट लिया. 143 रन के टारगेट के जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने 18 गेंदों पर नॉटआउट 36 रन ठोके.
अफगानिस्तान स्पिनर्स वर्ल्ड क्लास
गुजरात के हाथों हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने कहा कि उनकी टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. लड़ाई शानदार थी, मगर ये काफी नहीं था. सैम करन ने नूर अहमद और राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि अफगानिस्तान स्पिनर्स वर्ल्ड क्लास हैं और साई किशोर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने प्रभसिमरन की भी तारीफ की. सैम करन ने कहा-
टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों पर करन ने कहा-
हम जानते हैं कि अब हमें क्या करने की जरूरत है. हमें हर हाल में हर एक मैच जीतने होंगे.
पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट टेबल में 8 में से दो जीत और 6 मुकाबले गंवाकर 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. अब इस स्थान से टॉप चार में पहुंचने के लिए उसे कोई चमत्कार ही करना होगा.
ये भी पढे़ं
6 फ्रेंचाइज में रहे भारतीय खिलाड़ी को IPL 2024 में नहीं मिली तवज्जो, उसने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई डबल सेंचुरी, कर दी चौके-छक्कों की बौछार
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने अपनाया रौद्र अंदाज, 13-चौके-छक्कों से ठोक डाला शतक, टीम को मिली धांसू जीत