IPL Backstage : करोड़ों में खेलती हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें, जानें आईपीएल की सभी 10 टीमों की ब्रैंड वैल्यू

IPL Backstage : करोड़ों में खेलती हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें, जानें आईपीएल की सभी 10 टीमों की ब्रैंड वैल्यू
विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा

Highlights:

Brand value of ipl Teams: चेन्नई, मुंबई और कोलकाता की ब्रैंड वैल्यू सबसे ज्यादा है

Brand value of ipl Teams: साल दर साल आईपीएल में 433 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप 2007 के ठीक बाद की गई थी. पहला सीजन पूरी तरह हिट होने के बाद, यह दुनिया भर के टॉप क्रिकेटरों को एक जगह पर लाने वाली दुनिया की नंबर 1 टी20 लीग बन गई. ऐसे में साल दर साल फैंस बढ़ते चले गए और फ्रेंचाइजियों की ब्रैंड वैल्यू आसमान छूने लगी.

 

आईपीएल अब दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है और यह दुनिया की टॉप खेल लीग्स में से एक है. सभी फ्रेंचाइजियां अब इस लीग पर राज कर रही है. ऐसे में साल 2008 से लेकर अब तक इसमें 433 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2024 में सभी 10 आईपीएल टीमों की ब्रैंड वैल्यू क्या है.

 

पंजाब किंग्स

 

पंजाब किंग्स के लिए 2023 का सीजन अच्छा नहीं रहा और वे 8वें स्थान पर रहे. लेकिन इसके बावजूद, फ्रेंचाइजी की ब्रैंड वैल्यू 377.5 करोड़ रुपए थी. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कुछ बड़े नामों को चुना है जिससे लग रहा है कि साल 2024 का सीजन इस टीम के लिए शानदार होगा.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 सीजन में अपनी शुरुआत की और अब तक दो सीजन का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों सीजन में प्लेऑफ्स में जगह बनाई है. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले आरपीएसजी ग्रुप ने 2022 में इस टीम को 7,090 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर खरीदा था. 2023 में उनकी वर्तमान ब्रैंड वैल्यू 375 करोड़ रुपए है.

 

सनराइजर्स हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीता. SRH ने कुछ सीजन में प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है, लेकिन 2023 में उनका प्रदर्शन काफी खराब था. वे अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उनकी ब्रैंड वैल्यू 401.6 करोड़ रुपए है.

 

राजस्थान रॉयल्स


पहले एडिशन के विजेता, राजस्थान रॉयल्स, 2022 सीजन के उपविजेता थे. लेकिन वे 2023 सीजन के प्लेऑफ्स में टीम जगह नहीं बना सकी और 5वें स्थान पर रही. लेकिन फ्रैंचाइजी के पास एक बड़ा फैन बेस है और स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट है. राजस्थान का वर्तमान ब्रैंड मूल्य 520.8 करोड़ रुपए है.

 

दिल्ली कैपिटल्स


लगातार कुछ सीजन में प्लेऑफ्स में जगह बनाने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2023 का सीजन खराब रहा. उन्होंने लगातार पांच हार के साथ शुरुआत की और तालिका में नौवें स्थान पर रहे. दूसरी ओर, कप्तान ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना के कारण सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए. इससे निश्चित रूप से उनकी ब्रैंड वैल्यू पर असर पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद, 2023 में DC का वर्तमान ब्रैंड वैल्यू 534.2 करोड़ है.

 

गुजरात टाइटंस


2022 में डेब्यू करने के बावजूद, गुजरात टाइटंस तेजी से आगे बढ़ी. उन्होंने अपने पहले सीजन में खिताब जीता और 2023 में उपविजेता रहे. उनके लगातार प्रदर्शन से उन्हें स्पॉन्सर से बहुत सारा पैसा प्राप्त करने में मदद मिली. लेकिन हार्दिक पंड्या के मुंबई में जाने से टीम को झटका लगा. हालांकि इसके बावजूद टीम की ब्रैंड वैल्यू 545 करोड़ रुपए है.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार तीन सीजन तक प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन वे 2023 में छठे स्थान पर रहे. इसके बावजूद, आरसीबी उन टॉप टीमों में से एक है जिनके दुनिया भर में बहुत बड़े प्रशंसक हैं, यही कारण है कि अधिकांश बड़े ब्रैंड फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना चाहते हैं. 2024 में आरसीबी की ब्रैंड वैल्यू 581.7 करोड़ रुपए है.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स


दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की दुनिया भर में बड़ी संख्या में फैंस हैं. लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि, जब फ्रैंचाइजी की ब्रैंड वैल्यू की बात आती है तो कोई समझौता नहीं किया जाता है. साल 2024 में केकेआर की ब्रैंड वैल्यू 655 करोड़ रुपए है.

 

चेन्नई सुपर किंग्स


चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 में अपना पांचवां खिताब जीता जब उन्होंने सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया. सीएसके के पास अब मुंबई के बराबर संयुक्त रूप से सर्वाधिक आईपीएल चैंपियनशिप खिताब हैं. वे इस समय क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक हैं. 2023 में CSK की ब्रैंड वैल्यू 671.7 करोड़ है.

 

मुंबई इंडियंस


मुंबई इंडियंस शायद दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, ऐसा सिर्फ आईपीएल के कारण नहीं है, ऐसा इसलिए है क्योंकि अब अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में भी उनके पास कई टीमें हैं. इससे निश्चित रूप से 2024 में उनके ब्रैंड मूल्य में वृद्धि हुई है. यही कारण है कि वे चार्ट के टॉप पर बैठे हैं. 2023 में मुंबई की मौजूदा ब्रैंड वैल्यू 730.5 करोड़ है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेगा बाबर आजम की टीम का खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को करेगा रिप्लेस

बड़ी खबर: आईपीएल 2024 के लिए केएल राहुल हुए पूरी तरह फिट, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दे डाली चेतावनी

IPL 2024: RCB या फिर CSK नहीं, रोहित शर्मा ने बताया था उस टीम का नाम जिसकी कप्तानी करना चाहता था क्रिकेटर