आईपीएल 2024 में अपने अभियान का शानदार आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है. चेन्नई की टीम 8 में से चार मुकाबले हार गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई को उसके घर में 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की ये घर में इस सीजन की पहली हार है. इस हार के बावजूद चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि उनकी टीम बैटिंग विभाग की अपनी समस्याओं को जल्दी सुलझाने की कोशिश में नहीं जुटी है और वो चौथी हार के बावजूद डेरिल मिचेल को शीर्ष तीन बल्लेबाजी क्रम में तालमेल बिठाने के लिए समय देने को तैयार हैं.
सीएसके पूरे सीजन में टॉप तीन क्रम में बल्लेबाजों को उतारने में जूझता रहा है. लखनऊ के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करने उतरे, मगर मिचेल को 5वें से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया.
टॉप 3 में काफी बदलाव
पिछले मैच में रहाणे और रचिन रविंद्र को खिलाने के लिए कप्तान गायकवाड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. घरेलू सरजमीं पर लखनऊ से मिली हार के बाद फ्लेमिंग का कहना है कि उन्हें अपना बल्लेबाजी संयोजन सही करने की जरूरत है. फ्लेमिंग ने अपने ही मैदान पर मिली सत्र की पहली हार के बाद कहा-
मिचेल को क्यों तीसरे नंबर पर भेजा गया?
सीएसके ने मिचेल को नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने सात पारियों में कुल 146 रन बनाए. फ्लेमिंग ने इस बात पर जोर दिया कि न्यूजीलैंड के साथी खिलाड़ी के लिए तीसरा नंबर बल्लेबाजी के लिए आइडियल पोजीशन है. उन्होंने कहा-
इस स्थान पर काफी दबाव होता है. निश्चित रूप से उनके लिए ऊपरी बल्लेबाजी क्रम ज्यादा सहज होगा. मैंने हिट करने की भूमिका निभाने के लिए उन्हें निचले स्थान पर भेजा, जो उसका बेस्ट स्थान नहीं है. इसलिये हमने उसे सुधारने की कोशिश की और बल्लेबाजी क्रम में ऊपर की ओर भेजा, जहां उसका इंटरनेशनल स्तर पर बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ज्यादातर रन बनाकर योगदान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: