IPL 2024: दीपक चाहर की बहन का बड़ा आरोप, हार के बाद इन लोगों ने हमें भी नहीं छोड़ा, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

IPL 2024: दीपक चाहर की बहन का बड़ा आरोप, हार के बाद इन लोगों ने हमें भी नहीं छोड़ा, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीतने के पत्नी और बहन के साथ दीपक चाहर

Highlights:

Deepak Chahars Sister: दीपक चाहर की बहन ने आरसीबी के फैंस पर हमला बोला है

Deepak Chahars Sister: चाहर की बहन ने कहा कि कई लोग फेक प्रोफाइल से चेन्नई के खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं

Deepak Chahars Sister: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मालती चाहर के ये आरोप ऐसे समय में आए है जब चेन्नई और आरसीबी के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे को जमकर गाली दे रहे हैं और बहसबाजी में हिस्सा ले रहे हैं

 

फैंस के बीच जंग

 

18 मई को बेंगलुरु में चेन्नई और आरसीबी के बीच आईपीएल 2024 का मैच भले ही खत्म हो गया है लेकिन फैंस के बीच अभी भी जंग जारी है. कई फैंस के ग्रुप्स बन चुके हैं जो अपने टीमों का समर्थन कर रहे हैं और एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं. पिछले शनिवार को मैच के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रशंसकों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार के आरोप लगाए गए थे. प्रशंसकों का एक वर्ग टीम के सुपरस्टार्स, खासकर एमएस धोनी और विराट कोहली के बारे में सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स शेयर कर रहा है.

 

 

 

मालती का पोस्ट

 

ऐसे में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अब इन फैंस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर कहा कि, यह वास्तव में अजीब है कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर सीएसके के खिलाड़ियों और उनके परिवारों को गाली दे रहे हैं... ज्यादातर नकली प्रोफाइल के साथ! मैं इन गुमनाम लोगों के प्रति सहानुभूति रखती हूं... आशा है कि वे ठीक हो जाएंगे और अपने समय और ऊर्जा के साथ कुछ उत्पादक करेंगे! भगवान उन्हें आशीर्वाद दें!"

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी ने कमाल का खेल दिखाया और टीम को आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया. ऐसे में आरसीबी के फैंस ने चेन्नई के फैंस पर जमकर हमला बोला. लेकिन प्लेऑफ्स में जैसे ही आरसीबी की टीम को राजस्थान के खिलाफ हर मिली. चेन्नई के फैंस एक्टिव हो गए और आरसीबी को ट्रोल करने लगे. अंतिम ओवर में धोनी स्ट्राइक पर थे. लेकिन धोनी के आउट होते ही पूरा स्टेडियम खामोश हो गया और मैच उनके हाथ से निकल गया.

 

रायडू भी कर चुके हैं ट्रोल


वहीं आरसीबी को ट्रोल करने में अंबाती रायडू भी पीछ नहीं हटे और उन्होंने ने भी आरसीबी को ट्रोल किया. रायडू चेन्नई की तरफ से खेल चुके हैं. रायडू ने कहा कि मेरा दिल वास्तव में आरसीबी के सभी समर्थकों के साथ है जिन्होंने सालों से टीम को अपना प्यार दिया है. अगर टीम मैनेजमेंट ने व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीमों के हितों को देखा होता तो आरसीबी ने अब तक कई खिताब जीत लिए होते. उन्हें बस याद रखना चाहिए कि उन्होंने कितने शानदार खिलाड़ियों को टीम से जाने दिया है. अपने प्रबंधन को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए मजबूर करें जो टीमों के हितों को व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले रखते हैं. मेगा नीलामी से एक शानदार नया अध्याय शुरू हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली- शाहीन अफरीदी टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर छाए, India vs Pakistan मैच से पहले एक पोस्‍टर ने दुनिया में मचाई धूम

विराट कोहली का लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...

Oldest Debutant: 66 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सैली बार्टन, विकेटकीपिंग में छाईं