गुजरात टाइटंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच नंबर 66 में होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच हैदराबाद के लिए बेहद अहम मैच है क्योंकि टीम अभी भी प्लेऑफ्स 2024 के लिए जिंदा है. अगर पैट कमिंस की टीम शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को मैच में मात दे देती है तो टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी.
गुजरात का सपोर्ट कर रही है हैदराबाद
हैदराबाद की टीम जल्द से जल्द क्वालीफाई करना चाहती है. लेकिन टीम के लिए ये आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि गुजरात की टीम इस आईपीएल में हैदराबाद की टीम को एक बार हरा चुकी है. गुजरात की टीम भले ही प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम हैदराबाद के खेल बिगाड़ना चाहेगी.
हैदराबाद और गुजरात के बीच जब मुकाबला खेला जाएगा तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम और फैंस गुजरात का समर्थन करेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए हैदराबाद के रिजल्ट पर निर्भर करेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लीग स्टेज खत्म कर लिया है और टीम के 14 मैचों में कुल 14 पाइंटस् हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट -0.377 है.
बता दें कि अगर हैदराबाद की टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है तो दिल्ली की टीम प्लेऑफ्स से बाहर हो जाएगी. वहीं हैदराबाद की टीम क्वालीफाई कर लेगी.
ये भी पढ़ें:
T20 WC 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दी संजू सैमसन को चेतावनी, कहा- तुम नए नहीं हो, भारतीय टीम...