हार्दिक पंड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है. गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आए पंड्या अभी तक अपनी कप्तानी का प्रभाव नहीं छोड़ पाए है. मुकिश्ल से मुंबई को 6 में से दो मैच में जीत मिली है. जबकि उसने चार मुकाबले गंवा दिए. चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों ही उसे 20 रन से हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के बाद पंड्या पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भड़क गए. उन्होंने पंड्या को जमकर सुनाया. पठान का कहना है कि पंड्या के पास कोई प्लानिंग ही नहीं है. जिस वजह से मुंबई इंडियंस को खामियाजा भुगतना पड़ा. पठान ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा-
मैच परिस्थितियों के अनुरूप नहीं ढलने और मुकाबले के दौरान सही योजना ना बना पाने से आईपीएल में मुंबई को अभी तक काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है.
जब भी मुंबई इंडियंस की टीम हारी, उसमें पंड्या की अहम भूमिका रही.
चेन्नई के खिलाफ पंड्या की कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा-
यहां तक कि आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर नहीं डाला, आपको उन्हें जिम्मेदारी देनी चाहिए थी.जब श्रेयस गोपाल को रचिन रविंद्र का विकेट मिला था तो आपने उन्हें एक और ओवर क्यों नहीं दिया? उन्होंने केवल एक ओवर डाला.
पंड्या को परिस्थिति के अनुसार ढलने की जरूरत
पठान का कहना है कि वो पिच पर भी थोड़े ढीलापन दिखे और मैच में परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढलने की जरूरत होती है. उनका कहना है कि दुर्भाग्य से पंड्या अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं. पंड्या आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात से मुंबई में आ गए थे और फिर उन्हें रोहित की जगह टीम का नया कप्तान बनाया गया.
पंड्या को अनुभव का इस्तेमाल करने की जरूरत
पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में चैंपियन बना दिया था. उसके अगले सीजन में वो टीम को फाइनल तक लेकर गए थे. आशीष नेहरा की कोचिंग में पंड्या ने बतौर कप्तान कमाल कर दिया था. पठान का कहना है कि नेहरा की कोचिंग का असर था. उनकी कोचिंग से शुभमन गिल को मदद मिल रही है. पठान ने कहा-
क्या आपको लगता है कि मुंबई इंडियंस का सपोर्ट स्टाफ उनकी मदद नहीं कर रहा. वो मदद की कोशिश कर रहे हैं, मगर ये पंड्या पर निर्भर करता है. उनके पास प्लान ए और बी होना चाहिए. वो कोई नए खिलाड़ी नहीं हैं. इतने सालों से खेल रहे हैं. अगर वो अपने अनुभव का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो वह सफल नहीं हो पाएंगे और अभी ऐसा ही हो रहा है.
ये भी पढ़ें;