IPL 2024: क्या रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं? रोहित शर्मा भी लपेटे गए, बुरी तरह भड़के फैंस

IPL 2024: क्या रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं? रोहित शर्मा भी लपेटे गए, बुरी तरह भड़के फैंस
मैदान से बाहर जाते रवींद्र जडेजा, खिलाड़ी को समझाते विराट कोहली

Highlights:

Jadeja- Kohli Fight: रवींद्र जडेजा के एक पोस्ट लाइक करने पर बवाल हो गया है

Jadeja- Kohli Fight: इस पोस्ट में धोनी को सपोर्ट करने की बात कही गई है

Jadeja- Kohli Fight: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जैसे ही आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स से बाहर हुई टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ट्रेंड करने लगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम को शनिवार की रात 27 रन से हार मिली. ऐसे में अब जडेजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा किया है जिसपर फैंस साफ ये कह रहे हैं कि उनके, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वहीं रोहित और विराट कोहली के फैंस ने रवींद्र जडेजा को लपेटे में ले लिया है.

 

बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ रवींद्र जडेजा की पारी उस वक्त बेकार हो गई जब टीम अंत में जीत नहीं पाई. जडेजा ने भले ही 22 गेंद पर 42 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. जडेजा से पिछले फाइनल की तरह हर फैन उम्मीद कर रहा था कि वो कमाल दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच गई.

 

 

 

जडेजा ने लाइक किया धोनी को सपोर्ट करने वाला पोस्ट

 

हालांकि मैच खत्म हो गया और चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया. ऐसे में इस खिलाड़ी ने एक्स प्लेटफॉर्म एक ऐसा पोस्ट लाइक किया जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद होने लगा. कई फैंस अब इसे विराट कोहली और रोहित शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं. जबकि कुछ जडेजा की तारीफ कर रहे हैं. डॉक्टर राजकुमार यूजर ने एक पोस्ट में लिखा कि, न रोहित, न विराट. एक शख्स जो हमेशा धोनी के साथ खड़ा रहा तो वो जडेजा हैं. 2013 फाइनल्स, वहीं 2019 में भी उन्होंने पूरी कोशिश की थी. 2023 में टीम को चैंपियन बनाया और फिर 2024 का मुकाबला. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने जैसे ही इस पोस्ट को लाइक किया फैंस हमला बोलने लगे.

 

 

 

 

 

बता दें जडेजा के लिए ये आईपीएल कुछ खास नहीं रहा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने 14 मैचों में कुल 267 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 44.50 की रही. वहीं स्ट्राइक रेट 142.78 की रही. इसके अलावा गेंद से जडेजा ने सिर्फ 8 विकेट लिए.  बता दें कि चेन्नई के लिए ये सीजन नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ठीक ठाक रहा. कई लोगों ने ये कहा था कि साल 2024 में धोनी का ये आखिरी सीजन होगा. 5 बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ्स से बाहर हो गई और 14 मैचों में टीम सिर्फ 7 जीत हासिल कर पाई. बता दें कि जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुन लिया गया है. ऐसे में ये देखना होगा कि ये खिलाड़ी कैसा कमाल करता है.

 

ये भी पढे़ं

 

IPL 2024: पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाज को बताया सबसे खौफनाक, बोले- मैं उसे बॉल नहीं फेंकना चाहूंगा
RCB की जीत पर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- 5 ट्रॉफी में से एक इन्हें दे दो, ये बात नहीं पचा पा रहे
'पैसे नाले में बहा आए बेंगलुरु वाले', यश दयाल को RCB ने 5 करोड़ तो लोगों ने सुनाए ताने, पिता ने जाहिर किया दर्द