IPL 2024: केएल राहुल ने KKR के चैंपियन बनते ही पोस्ट किया स्पेशल मैसेज, कहा- इस टीम ने...

IPL 2024: केएल राहुल ने KKR के चैंपियन बनते ही पोस्ट किया स्पेशल मैसेज, कहा- इस टीम ने...
केकेआर के खिलाफ शॉट खेलते एलएसजी के कप्तान केएल राहुल

Story Highlights:

Kl Rahul- Kkr: केएल राहुल ने केकेआर की तारीफ की है

Kl Rahul- Kkr: राहुल ने कहा कि इस टीम ने कंसिस्टेंसी दिखाई जिसके चलते उन्हें जीत मिली

Kl Rahul- Kkr: आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने एकतरफा फाइनल में जगह बनाई और केवल 10.3 ओवर में 114 रन के लक्ष्य का पीछा किया. सोशल मीडिया पर केकेआर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और कई फ्रेंचाइजियों ने भी तीन बार के आईपीएल चैंपियन को शुभकामनाएं भेजीं.

केएल राहुल ने दी बधाई


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर केकेआर की जमकर तारीफ की और उनके लिए एक खास स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा, "एक ऐसी टीम जिसने पूरे टूर्नामेंट में निरंतरता बनाए रखी. एक टीम जिसने रोमांचक क्रिकेट खेली. एक टीम जो इस सीजन में जीत की हकदार थी. बहुत-बहुत बधाई @kkriders. राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी ने आईपीएल 2024 में संघर्ष किया और 14 मैचों में केवल 7 जीत हासिल कर पाई. एलएसजी अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. यह पहली बार था कि वे दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे.

 

फाइनल मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद बोर्ड पर कुल 113 रन ही बना सकी. उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. मिचेल स्टार्क ने केकेआर को शुरुआती विकेट दिलाए और पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. उन्होंने पांचवें ओवर में राहुल त्रिपाठी का विकेट लिया. आंद्रे रसेल ने एक बार फिर अपने विकेट लेने के कौशल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके. उन्होंने एडेन मार्करम, अब्दुल समद और पैट कमिंस को आउट किया.

 

केकेआर ने भी शुरुआती विकेट गंवाए जिसमें सुनील नरेन 2 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर ने आक्रामक क्रिकेट खेला और चौके बरसाए. वह सिर्फ 26 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 3 छक्के और 4 चौके लगाए. उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 91 रन जोड़े, जिन्होंने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए. स्टार्क को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने पहले क्वालीफायर में भी POTM पुरस्कार जीता था.
 

ये भी पढ़ें:

सौरव गांगुली के साथ इस खिलाड़ी ने 2 साल पुरानी दुश्मनी की खत्म, बंगाल की टीम में वापसी के लिए तैयार

IPL 2024: इन 5 युवा खिलाड़ियों ने पूरी तरह बदल दिया IPL, जेक फ्रेजर से लेकर अभिषेक शर्मा लिस्ट में शामिल

'कम से कम वो ये तो नहीं कहेंगे वो थक गए', वसीम अकरम ने टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम को किया ट्रोल, कहा- IPL में...