IPL 2024: आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने मेडन फिफ्टी लगाने के बाद पिता को किया सेल्‍यूट, जीत के बाद खोला खास जश्‍न का राज

IPL 2024: आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने मेडन फिफ्टी लगाने के बाद पिता को किया सेल्‍यूट, जीत के बाद खोला खास जश्‍न का राज
ध्रुव जुरेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते हुए

Highlights:

Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने मेडल फिफ्टी का मनाया खास जश्‍न

Dhruv Jurel: जुरेल के पिता को किया सेल्‍यूट

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. राजस्‍थान की जीत के असली हीरो कप्‍तान संजू सैमसन रहे, जिन्‍होंने 33 गेंदों में नॉटआउट 71 रन जड़े. लखनऊ के दिए 197 रन के टारगेट को राजस्‍थान ने सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी के दम पर एक ओवर पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. 

 

सैमसन के अलावा जुरेल ने 34 गेंदों पर नॉटआउट 52 रन ठोके. उन्‍होंने इस दौरान 5 चौके और दो छक्‍के लगाए. जुरेल आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उन्‍होंने 31 गेंदों में मेडन फिफ्टी लगाई और इसके बाद पिता को सेल्‍यूट किया. टीम की जीत के बाद जुरेल ने अपने खास सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी बताई.

 

जुरेल ने बताया कि मेडन फिफ्टी के बाद उनका सेल्‍यूट वाला जश्‍न उनके पिता के लिए था, जो आर्मी में थे. उन्‍होंने कहा-

 

मैंने ये अपने पिता के लिए किया. टेस्‍ट मैच में भी उनके लिए ऐसा ही किया था. आज वो मैदान पर थे और आज उनके सामने उन्‍हें सेल्‍यूट करने का मौका मिला और ये सेलिब्रेशन उनके लिए था.

 

मैच खत्‍म करने का मौका तलाश रहे थे जुरेल

जुरेल ने आगे कहा कि जब भी मौका मिले, वो मैच खत्‍म करना चाहते थे. इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना बुरा भी है तो वरदान भी. मैं बस आखिर तक टिके रहने और अपने शॉट्स को बैक करने की कोशिश कर रहा था. बीच के ओवरों में जब फील्‍डर्स आते हैं, तो आपको अपने शॉट्स चुनने होते हैं. शुरुआत में मेरे शॉट फील्डरों पर हिट कर रहे थे, फिर मैंने संजू भाई से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि पहले से मत सोचो और गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेलो.

 

ये भी पढ़ें

LSG vs RR: सैमसन की कप्तानी पारी से राजस्थान की 9 मैचों में 8वीं जीत, प्लेऑफ का टिकट किया पक्का, लखनऊ 7 विकेट से हारा

DC vs MI: जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर छक्‍का मारने वाले जैक फ्रेजर का खुलासा, कहा- मैंने पूरे दिन उनके...
बंदर ने जख्मी किया तो छोड़ना पड़ा वर्ल्ड कप, IPL 2024 में बना विध्वंसक नंबर वन, 237 की स्ट्राइक रेट से कर रहा बॉलर्स की धुलाई