IPL 2024: मोहम्‍मद सिराज ने हार के बाद जसप्रीत बुमराह के आगे झुकाया सिर, फिर किया दिल जीतने वाला काम, देखें Video

IPL 2024:  मोहम्‍मद सिराज ने हार के बाद जसप्रीत बुमराह के आगे झुकाया सिर, फिर किया दिल जीतने वाला काम, देखें Video
जसप्रीत बुमराह के आगे सम्‍मान में सिर झुकाते मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 21 रन पर 5 विकेट लिए

IPL 2024: सिराज ने सम्‍मान में बुमराह के आगे झुकाया सिर

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 की दूसरी जीत दिला दी. बुमराह ने वानखेड़े मैदान पर कमाल कर दिया. उन्‍होंने 4 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिए और रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु को हार का स्‍वाद चखाया. मुंबई के हाथों हारने के बाद बेंगलुरु के स्‍टार गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बुमराह के आगे सिर झुका दिया और इसके बाद उन्‍होंने दिल जीतने का काम किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मैच गंवाने के बाद सिराज बुमराह के पास गए. बुमराह उन्‍हें गले लगाने के लिए आगे बढ़े, मगर सिराज ने उन्‍हें गले लगाने की बजाय पहले सम्‍मान में झुककर सलाम किया और फिर उसके बाद उन्‍हें गले लगाया. विपक्षी टीम के गेंदबाज के लिए सिराज के सम्‍मान ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस उन्‍हें उनके लिए एक मिसाल बता रहे हैं, जो मैदान पर भिड़ जाते हैं.

 

मुंबई की कमाल की बल्‍लेबाजी

197 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 27 बॉल पहले जीत हासिल कर ली. मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 69 रन इशान किशन ने बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 38 रन, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रन, हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नॉटआउट 21 रन बनाए. इस मुकाबले में मोहम्‍मद सिराज को सफलता नहीं मिली. उन्‍होंने 3 ओवर में 37 रन दिए. 

 

MI vs RCB, IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के आगे RCB के कप्तान ने मान ली हार, बोले- जब उनके हाथ में गेंद दिखती है तो...

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, आरसीबी चाहकर भी नहीं पाएगी ये नंबर

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जब मैंने देखा कि...