एमएस धोनी के 20 सेकेंड ने जीता दिल, मैदान में घुसे फैन को पकड़ने आए सिक्‍योरिटी को रोका, फिर कंधे पर हाथ रखकर समझाया, Video

एमएस धोनी के 20 सेकेंड ने जीता दिल,  मैदान में घुसे फैन को पकड़ने आए सिक्‍योरिटी को रोका,  फिर कंधे पर हाथ रखकर समझाया, Video
फैन के साथ एमएस धोनी

Story Highlights:

IPL 2024: एमएस धोनी ने 11 गेंदों में नॉटआउट 26 रन

IPL 2024: लाइव मैच में फैन ने छुए धोनी के पैर

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में जबरदस्‍त है. उनकी एक झलक के लिए फैन किसी भी हद तक चले जाते हैं. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में एक फैन बिना किसी डर के उनसे मिलने मैदान में घुस गया. लाइव मैच में फैन के घुसने से मुकाबला भी कुछ देर के लिए रुक गया. उस वक्‍त एमएस धोनी मैदान पर बैटिंग कर रहे थे. धोनी को देखते ही फैन ने उनके पैर छुए, मगर इसके बाद धोनी ने जो किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया.

दरअसल जब फैन ने धोनी के पैर छुए तो चेन्‍नई के दिग्‍गज खिलाड़ी ने फैन को उठाकर गले लगा लिया. इसके बाद फैन के कंधे पर हाथ रखकर काफी देर तक और समझाया. इतना ही नहीं फैन को पकड़ने के लिए आए सिक्‍योरिटी को भी उन्‍होंने रोक दिया और करीब 20 सेकेंड तक फैन से बात की. पूर्व भारतीय कप्‍तान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल  हो रहा है.

धोनी ने ठोके 26 रन 

धोनी ने इस मुकाबले में 11 गेंदों में नॉटआउट 26 रन ठोके. इस दौरान उन्‍होंने एक चौका और तीन छक्‍के लगाए. हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 231 रन बनाए. जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी और 35 रन से मुकाबला गंवा दिया. 

 

चेन्‍नई की राह मुश्किल

 

इस हार के साथ ही प्‍लेऑफ की रेस में चेन्‍नई का सफर थोड़ा मुश्किल हो गया है.  इस मुकाबले में गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 103 रन बनाए. जबकि चेन्‍नई के लिए सबसे ज्‍यादा 63 रन डेरेल मिचेल और 56 रन मोइन अली ने बनाए. 

 

ये भी पढ़ें-

'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के...

'हमें छोड़कर मत जाना, हमें तकलीफ मत दो', रोते हुए गौतम गंभीर से कहने लगा KKR का जबरा फैन, हाथ जोड़कर की अपील, Video

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा