आईपीएल की 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई सबसे पहली टीम है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से हाल ही में नियुक्त किए गए मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को क्रिकेट एक्स्पर्ट्स और फैंस से कप्तानी को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी ने पंड्या के बचाव में एक बड़ा बयान दिया है.
पंड्या एक अच्छे कप्तान हैं: जेराल्ड
दक्षिण अफ्रीका के “बेबी स्टेन” के नाम से मशहूर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंड्या एक अच्छे कप्तान हैं. सबकी कप्तानी एक समान नहीं होती, सबके कप्तानी करने का ढंग अलग होता है और पंड्या का स्टाइल सबसे अलग है. पंड्या एक अच्छे कप्तान हैं और वह टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं.
आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह रहा. सीजन से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई थी. 2023 सीजन में पाइंट्स टेबल पर टॉप 5 पर रहने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन 9वें स्थान पर है. इस सीजन मुंबई सबसे पहली टीम रही जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पंड्या की कप्तानी में मुंबई ने 12 मैच खेले हैं जिसमें 8 अंकों के साथ सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई है.
ये भी पढ़ें: