IPL 2024: नीतीश राणा के कहने पर रिंकू सिंह ने लड़की को किया प्रपोज, कहा- हाय बेबी...पूर्व कप्तान ने फ्लाइट में दिखाई VIDEO

IPL 2024: नीतीश राणा के कहने पर रिंकू सिंह ने लड़की को किया प्रपोज, कहा- हाय बेबी...पूर्व कप्तान ने फ्लाइट में दिखाई VIDEO
फ्लाइट में एक दूसरे के मजे लेते हुए रिंकू सिंह और नीतीश राणा

Story Highlights:

Nitish- Rinku: नीतीश राणा और रिंकू सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

Nitish- Rinku: इस वीडियो में रिंकू सिंह नीतीश को प्रपोज करते हुए नजर आए

कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर रिंकू सिंह बेहद शर्मीले क्रिकेटर हैं. वो अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं. केकेआर के साथी क्रिकेटर अक्सर रिंकू सिंह के साथ मजाक करते हैं और उन्हें कई बार ट्रोल भी करते हैं. इसके अलावा रिंकू के साथ कई बार प्रैंक भी हो चुका है. केकेआर के पूर्व कप्तान नीतीश राणा ने एक बार रिंकू सिंह को प्रपोज करना सिखाया था. इस दौरान उन्होंने ये भी सिखाया था कि लड़की को कैसे प्रपोज किया जाता है. राणा और रिंकू का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को नीतीश ने फ्लाइट में दिखाया.

राणा- रिंकू का वीडिया वायरल


नीतीश राणा ने इस बात को याद करते हुए बताया कि, मैंने रिंकू सिंह ने कहा था कि चलो इसका वीडियो शूट करते हैं. तुम मेरे पास आना और मुझे प्रपोज करना. मैं देखना चाहता हूं कि तुम्हारा स्टाइल क्या है. नीतीश राणा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. रिंकू ने इस चैलेंज को मान लिया था और कुछ ऐसा किया जिसपर नीतीश राणा खूब हंसने लगे.

 

पुराने वीडियो के बावजूद इस वीडियो पर फैंस अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कमेंट सेक्शन भी इमोजी से भर चुका है. केकेआर के आईपीएल 2024 फॉर्म की बात करें तो टीम पहले ही प्लेऑफ्स में जगह बना चुकी है. साल 2021 के बाद ये पहली बार है जब केकेआर की टीम टॉप 4 में पहुंची है. टीम के पास एक और लीग मैच बचा हुआ जिसमें टीम को राजस्थान रॉयल्स से टकराना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 19 मई को होगा. केकेआर ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 19 पाइंट्स मिले हैं. जब से गौतम गंभीर टीम के मेंटोर बने हैं तब से टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केकेआर की टीम फाइनल में पहुंच सकती है.


ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024 से पहले गौतम गंभीर ने दी संजू सैमसन को चेतावनी, कहा- तुम नए नहीं हो, भारतीय टीम...

RCB vs CSK मुकाबले पर मौसम विभाग ने दी चिंताजनक अपडेट, मैच वाले दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए क्या है इसका मतलब

T20 WC 2024: इस एक शर्त पर पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जा सकते हैं हारिस रऊफ, आयरलैंड के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच