IPL 2024, Orange Cap: रियान पराग ने ऑरेंज कैप की रेस में हेनरिक क्‍लासन को दी जबरदस्‍त टक्‍कर, RR vs DC के मैच के बाद विराट कोहली फिसले, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट

IPL 2024, Orange Cap: रियान पराग ने ऑरेंज कैप की रेस में हेनरिक क्‍लासन को दी जबरदस्‍त टक्‍कर, RR vs DC के मैच के बाद विराट कोहली फिसले, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ टीम के लिए रन जोड़ते राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन और रियान पराग (बाएं)

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: हेनरिक क्‍लासन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं

IPL 2024 Orange Cap: रियान पराग और संजू सैमसन की भी टॉप 5 में एंट्री

IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल के हर सीजन में हर किसी भी नजर ऑरेंज कैप पर होती है. टूर्नामेंट में किसके नाम सबसे ज्‍यादा रन है. किसके बीच ऑरेंज कैप की टक्‍कर चल रही है. अक्‍सर ये मुकाबला रोमंचक हो जाता है. राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 9वें मैच के बाद इस रेस में जबरदस्‍त उठा पटक हो गई है. हेनरिक क्‍लासन को अब रियान पराग से जबरदस्‍त टक्‍कर मिल रही है. वहीं विराट कोहली दूसरे से तीसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. पराग ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 45 गेंदों पर नॉटआउट 84 रन ठोके थे. जिसके बाद वो कोहली से एक स्‍थान ऊपर आ गए.

 

यहां देखें ऑरेंज कैप की रेस

 

Heinrich Klaasen (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्‍लासन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. दो मैचों में वो 226.98 की स्‍ट्राइक रेट से 143 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.

 

Riyan Parag (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग क्‍लासन के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 2 मैचों में उन्‍होंने 171.62 की स्‍ट्राइक रेट से 127 रन ठोक दिए हैं. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.

 

Viral Kohli (RCB):  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली दूसरे से तीसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. 2 मैचों में उनके नाम 142.02  की स्‍ट्राइक रेट से 98 रन है. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है.

 

Sanju Samson (RR): राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर है. दो मैचों में उन्‍होंने 97 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्‍ट्राइक रेट 146.96 की रही. सैमसन दो मैचों में एक फिफ्टी लगा चुके हैं. दिल्‍ली के खिलाफ 15 रन बनाकर वो 8वें से सीधे चौथे स्‍थान पर आ गए हैं.

 

Abhishek Sharma (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा इस लिस्‍ट में 5वें नंबर पर है. उन्‍होंने दो मैचों में 226.19 की स्ट्राइक रेट से 95 रन ठोके. जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. पराग और सैमसन की टॉप 5 में एंट्री से वो तीसरे से पांचवें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 

 

खिलाड़ीटीममैचरन
हेनरिक क्‍लासनसनराइजर्स हैदराबाद2143
रियान परागराजस्‍थान रॉयल्‍स2127
विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु298
संजू सैमसनराजस्‍थान रॉयल्‍स2 97
अभिषेक शर्मासनराइजर्स हैदराबाद295

 

ये भी पढे़ं;

RCB vs KKR, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्‍कर, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE streaming की पूरी डिटेल्‍स

IPL 2024: हार्दिक पंड्या को दो करारी शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस के इस तूफानी बल्लेबाज ने भी दिया जोर का झटका, रोहित पर होगी अब ज्यादा जिम्मेदारी

IPL 2024: रियान पराग ने तीन दिन बाद बिस्‍तर से उठते ही मचाया कोहराम, DC के खिलाफ 84 रन ठोकने के बाद खुलासा, मैच के लिए RR स्‍टार को लेने पड़े पेनकिलर