IPL 2024 Orange & Purple Cap : आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. ऐसे में खिलाड़ियों के बीच एक-दूसरे को ऑरेंज और पर्पल कैप में पीछे छोड़ने की कवायद भी रोमांचक ही चली है. आईपीएल के 65वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया. इस मैच के दौरान पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने जैसे ही दो विकेट हासिल किए वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वहीं ऑरेंज कैप की दौड में रियान पराग ने भी विराट कोहली को पछाड़ने के लिए मोर्चा खोल दिया है.
रियान पराग टॉप-5 में पहुंचे
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं. आईपीएल में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में रियान ने 48 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही पराग के नाम अब तक आईपीएल में 13 मैचो में 59.00 की औसत से 531 रन हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं. जबकि ऑरेंज कैप पर कब्जा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया हुआ है. कोहली ने अब तक 13 मैचो में 66.10 की औसत से 631 रन बनाए है. आईपीएल 2024 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स का एक ही मैच बाकी है और राजसथान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. ऐसे में पराग के पास कोहली को पछाड़ने का बेहतरीन अवसर है.
जसप्रीत बुमराह से हर्षल ने छीनी पर्पल कैप
आईपीएल में राजस्थान के सामने दो विकेट लेते ही पंजाब के तेज़ गेंदबाज हर्षल पटेल के सिर पर पर्पल कैप सज गई है. इस प्रतियोगिता में हर्षल के नाम सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. हर्षल पटेल के नाम 13 मैचों में अब कुल 22 विकेट हो गए है. इससे पहले पर्पल कैप मुंबई इंडियस के तेज़ गेदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम थी. बुमराह के नाम अब तक 20 विकेट है. जबकि बुमराह और हर्षप पटेल के बाद 18 विकेट के साथ केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, 17 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल शामिल हैं. चहल और चक्रवर्ती की टीमें प्लेऑफ में जा चुकी हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के पास पर्पल कैप हासिल करने का बड़ा मौका रहेगा.
ये भी पढ़ें :-