Pat Cummins, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के स्टार एडन मार्करम (aiden markram) से कप्तानी छीन ली गई है और हैदराबाद ने सोमवार को उस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया, जिसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कभी ना भरने वाला जख्म दिया था. हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी है. कमिंस को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो इस लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
कमिंस की ही कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले साल नवंबर में रोहित समेत पूरे देश का दिल तोड़ दिया था. भारत को घर में वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. कमिंस की टीम ने भारत का अपने घर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब तोड़ दिया था.
तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई के हाथों में हैदराबाद की कमान
2016 की चैंपियन हैदराबाद ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को कप्तान बनाया है. 2013 में कुछ मैचों में कैमरन व्हाइट कप्तान बने थे. जबकि 2016 में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया था. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने अपना पहला खिताब भी जीता था, मगर इसके बाद टीम का प्रदर्शन साल दर साल गिरता गया. पिछले सीजन तो हैदराबाद सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्टार बल्लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर