IPL 2024 playoff scenarios: चेन्‍नई की हार से बदला प्‍लेऑफ का सीन, गुजरात ने दिल्‍ली-लखनऊ का काम किया आसान, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 playoff scenarios: चेन्‍नई की हार से बदला प्‍लेऑफ का सीन, गुजरात ने दिल्‍ली-लखनऊ का काम किया आसान,  जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान (दाएं) से हाथ मिलाते चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (बाएं)

Story Highlights:

IPL 2024 Playoff Scenarios: चेन्‍नई, दिल्‍ली और लखनऊ के बराबर अंक

IPL 2024 Playoff Scenarios: चेन्‍नई के लिए बाकी दोनों मैच जीतना जरूरी

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में जगह बना पाएगी या नहीं, गुजरात टाइटंस के हाथों हार के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं. गुजरात से मैच गंवाने के बाद चेन्‍नई की प्‍लेऑफ की राह मुश्किल होती नजर आ रही है. हार के बावजूद वो भले ही प्लेऑफ जोन यानी चौथे नंबर पर है, मगर दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उसके पीछे पड़ी है. गुजरात ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को हराकर दिल्‍ली और लखनऊ का काम थोड़ा आसान कर दिया है. 

आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले के बाद प्‍लेऑफ की रेस का सीन ज्‍यादा रोमांचक हो गया है. दो स्‍पॉट के लिए 6 टीमों के बीच टक्‍कर चल रही है.  गुजरात की टीम भी जीत के बाद पॉइंट टेबल में 10वें स्‍थान पर आ गई है और आरसीबी के अलावा उसकी भी प्‍लेऑफ की उम्‍मीद जिंदा है. वहीं पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब सभी टीमों के  दो दो लीग मैच बचे हैं. पॉइंट टेबल में टॉप दो पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्‍लेऑफ में पहुंचना तय है, मगर असली जंग तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए चल रही है. 

चेन्‍नई के लिए हर जीत जरूरी

केकेआर और राजस्‍थान को सिर्फ एक जीत की जरूरत है और दोनों के 3-3 मैच बचे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्‍थान पर है. हैदराबाद को प्‍लेऑफ के लिए दो मैच और जीतने होंगे. अगर हैदराबाद एक मैच गंवा देती है तो उसे बाकी मैचों के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा. चेन्‍नई, दिल्‍ली और लखनऊ तीनों के बराबर 12 अंक है. चेन्‍नई बेहतर रन रेट के चलते दोनों टीमों से ऊपर है. चेन्‍नई को अब दो राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मैच खेलना है. ऐसे में वो ज्‍यादा से ज्‍यादा 16 अंक हासिल कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ और दिल्‍ली को एक दूसरे के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है, जो चेन्‍नई का काम आसान करेगा. 

दिल्‍ली और लखनऊ के पास भी मौका

 

दिल्‍ली को भी चौथे स्‍पॉट के लिए अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, एक हार से उसका अभियान खत्‍म हो सकता है. लखनऊ को भी अपना रन रेट सुधारते हुए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. अगर दोनों मैच जीतकर वो चेन्‍नई के बराबर भी पहुंच जाती है तो भी रन रेट के बाहर वो बाहर हो जाएगी. आरसीबी और गुजरात दोनों के 10-10 अंक है और दोनों को अभी दो दो मैच खेलने है. यानी दोनों टीमें ज्‍यादा से ज्‍यादा 14 अंक हासिल कर सकती है. ऐसे में प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बड़े अंतर से दोनों मैच जीतने होंगे. साथ ही बाकी टीमों के रिजल्‍ट का भी इंतजार करना होगा. 

 

ये भी पढ़ें-

भारत को रेसलिंग में मिला पेरिस का एक और टिकट, इतिहास में पहली बार देश की पांच महिला पहलवान खेलेंगी ओलिंपिक

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार