IPL 2024 Playoffs Race: चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत 5 टीमों में जबरदस्‍त टक्‍कर, जानें पॉइंट टेबल का हाल और प्लेऑफ का पूरा समीकरण

IPL 2024 Playoffs Race: चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत 5 टीमों में जबरदस्‍त टक्‍कर, जानें पॉइंट टेबल का हाल और प्लेऑफ का पूरा समीकरण
चेन्‍नई पर जीत के बाद खतरा मंडरा रहा है

Story Highlights:

IPL 2024 Playoffs Race: आरसीबी ने ठोकी प्लेऑफ की दावेदारी

IPL 2024 Playoffs Race: चेन्‍नई अभी भी हो सकती है बाहर

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की राजस्‍थान रॉयल्‍स पर पांच विकेट से जीत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की  दिल्‍ली कैपिटल्‍स पर 47 रन से जीत ने आईपीएल 2024 की प्‍लेऑफ की रेस को काफी रोमांचक बना दिया है. दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु की जीत ने टॉप 4 में काबिज चेन्नई और हैदराबाद की चिंता बढ़ा दी है. कोलकाता पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज राजस्‍थान रॉयल्‍स का भी प्‍लेऑफ में जाना लगभग तय है. बाकी के 2 स्थानों के लिए पांच टीमों में मुकाबला चल रहा है. इनमें चेन्नई, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्‍स शामिल हैं.

दिल्ली- लखनऊ की हालत खराब


बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद अब दिल्ली को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे 14 मई को लखनऊ के खिलाफ हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली के पास 13 मैचों में 12 अंक हैं लेकिन रन रेट –0.482 है. उसे जीत के साथ ही दुआ करनी होगी कि लखनऊ और हैदराबाद अगले दोनों मैच हार जाए. लखनऊ के पास 12 मैचों में 12 अंक हैं. लखनऊ का भाग्य अभी भी उनके हाथ में है, लेकिन उन्हें अपने दोनों मैच जीतने ही होंगे और वो भी बड़े अंतर से, क्योंकि उनका रेन रेट (- 0.769) बेहद खराब है. एक भी हार उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है.

 

पोजिशनटीममैचजीतहारपाइंट्सनेट रन रेट
1.कोलकाता नाइट राइडर्स118316+1.453
2.राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3.चेन्नई सुपर किंग्स 1376140.528
4.सनराइजर्स हैदराबाद1275140.406
5.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 1367120.387
6.दिल्ली कैपिटल्स 136712-0.482
7.लखनऊ सुपर जायंट्स126612-0.769
8.गुजरात टाइटंस 125710-1.063
9. मुंबई इंडियंस12498-0.271
10.पंजाब किंग्स12488-0.423


हैदराबाद के पास सबसे अच्छा मौका 


शानदार लय में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के पास प्लेऑफ में पहुंचने का सबसे सुनहरा मौका है. उनके पास 12 मैचों में 14 अंक हैं और रन रेट भी अच्छा (0.406) है. अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर वो प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर वो एक मैच गंवा भी देती है तो भी उसका प्‍लेऑफ पहुंचना लगभग तय है, क्‍योंकि उससे उसके 16 अंक हो जाएंगे. हैदराबाद के अलावा सिर्फ चेन्‍नई ही अब 16 अंक तक पहुंच सकती है. 


चेन्नई- बेंगलुरु के बीच क्वार्टर फाइनल


सबसे रोचक जंग आरसीबी और सीएसके के बीच होगी. चेन्नई के पास 13 मैचों में भले ही 14 अंक हैं और तीसरे स्थान पर है, लेकिन उनको  जगह पक्की करने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना ही होगा. उनका आखिरी मैच आरसीबी से है, जिसने लगातार 5 मुकाबले जीतकर सनसनी मचा दी है. अगर बेंगलुरु 18 मई को चेन्नई को 18 रनों से या 11 गेंद शेष रहते हरा देती है, तो वो रन रेट में चेन्नई से आगे निकल जाएगी और 14 अंकों के साथ चेन्नई की बराबरी कर लेगी.