IPL 2024 Points Table : KKR ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से राजस्थान का किया तगड़ा नुकसान तो RCB को हुआ फायदा, जानें अंकतालिका का कैसे बिगड़ा खेल ?

IPL 2024 Points Table : KKR ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत से राजस्थान का किया तगड़ा नुकसान तो RCB को हुआ फायदा, जानें अंकतालिका का कैसे बिगड़ा खेल ?
दिल्ली के खिलाफ 85 रनों की पारी खेलकर लौटने वाले सुनील नरेन को बधाई देते केकेआर के बाकी खिलाड़ी

Story Highlights:

IPL 2024 Points Table : केकेआर ने राजस्थान को पछाड़ा

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 अंकतालिका में हुआ फेरबदल

IPL 2024 Points Table : आईपीएल 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाकेदार आगाज किया. राजस्थान रॉयल्स के अलावा केकेआर भी ऐसी टीम है. जिसे अभी तक हार नहीं मिली और लगातार तीन जीत से अब केकेआर ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान को बड़ा झटका दिया. दिल्ली कैपिटल्स पर 106 रन की जीत से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को न सिर्फ टॉप स्थान से नीचे धकेला बल्कि अपना नेट रन रेट भी काफी मजबूत कर डाला है.

टॉप पर पहुंची केकेआर 


आईपीएल 2024 सीजन में पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले दूसरे पायदान पर थी. लेकिन 106 रन से तीसरी जीत दर्ज करने के साथ केकेआर की टीम तीन मैचों में छह अंक के साथ +2.518 के मजबूत नेट रन रेट से दूसरे पायदान पर आ गई है. जबकि दिल्ली की बात करें तो उनकी टीम केकेआर से हार के बाद सांतवे स्थान से खिसककर अब 9वें पायदान पर आ गई है. जबकि दिल्ली के बुरी तरह हारने से आरसीबी को एक स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें स्थान से अब 8वें स्थान पर आ चली गई है. 

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल अपडेट (IPL 2024 Points Table Update) : -

 

DC vs KKR : गौतम गंभीर ने KKR की धमाकेदार 106 रनों की जीत पर लिखे सिर्फ तीन शब्द, फैंस बोले - 'क्रिकेट के असली किंग आप हो'

DC vs KKR : ऋषभ पंत को शाहरुख़ खान ने गले से लगाया, KKR की जीत पर दिल्ली को दिया खास तोहफा, दिल जीत लेगा ये Video

DC vs KKR: हार के बाद गेंदबाजों पर जमकर बरसे ऋषभ पंत, बल्लेबाजों को भी बनाया निशाना, कहा- इससे अच्छा तो ऑलआउट हो जाते