पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को एक गेंद पहले 3 विकेट से हरा दिया. इस हाईवोल्टेज टक्कर के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब की टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि शुभमन गिल की गुजरात छठे स्थान पर फिसल गई है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रन के अंतर से जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप पर कब्जा बरकरार है. कोलकाता की बड़ी जीत के कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम रन रेट में अंतर के चलते दूसरे स्थान पर फिसल गई थी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर है. कोलकाता के हाथों करारी शिकस्त के बाद ऋषभ पंत की दिल्ली पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई थी. जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे आखिरी स्थान पर है. 10 टीमों में सिर्फ मुंबई ही एक ऐसी टीम है, जो अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई. उसने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं.
आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल का हाल (IPL 2024 Points Table) :-
अंक
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी की हत्या, पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मारी गोली